LOADING...
पंकज त्रिपाठी की सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' का यूट्यूब पर दिखा जलवा, अभिनेता ने जाहिर की खुशी
सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' का यूट्यूब पर जलवा

पंकज त्रिपाठी की सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' का यूट्यूब पर दिखा जलवा, अभिनेता ने जाहिर की खुशी

Dec 05, 2025
12:20 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय से हमेशा दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। खासतौर पर नेटफ्लिक्स की सीरीज 'मिर्जापुर' में कालीन भैया के किरदार के लिए उन्हें खूब सराहना मिली है। अब पंकज ने निर्माता के क्षेत्र में सफल शुरुआत की है। पिछले महीने ही उनकी काॅमेडी-ड्रामा वेब सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' को सीधे यूट्यूब पर जारी किया गया था। इस सीरीज ने कुछ ही दिनों में दर्शकों का भरपूर प्यार हासिल कर लिया है, जिससे अभिनेता काफी गदगद हैं।

व्यूज

'परफेक्ट फैमिली' को मिले 20 लाख व्यूज

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, वेब सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' पिछले महीने 27 नवंबर को यूट्यूब पर स्ट्रीम हुई थी। कम समय में सीरीज को 20 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल हो गए हैं। शो ने न सिर्फ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई, बल्कि इसे समीक्षकों की जबरदस्त प्रशंसा हासिल हुई है। इसी प्यार के बदौलत 'परफेक्ट फैमिली' को IMDb पर 9.2 की शानदार रेटिंग दी गई है। यह भारत की पहली लंबी अवधि वाली सीरीज है।

खुशी

पंकज ने सफलता पर जताई खुशी

'परफेक्ट फैमिली' की सफलता पर पंकज ने कहा, "दर्शकों ने परफेक्ट फैमिली को जिस गर्मजोशी और उत्साह से दिखाया है, उससे मैं बेहद खुश हूं। इस सीरीज को प्रस्तुत करने का मेरा फैसला टीम के प्रति मेरी प्रशंसा और एक ईमानदार, हास्यपूर्ण, भावनात्मक और रोजाना की जिंदगी से जुड़ी कहानी कहने की उनकी प्रतिबद्धता से आया है।" बता दें कि यूट्यूब पर मौजूद 'परफेक्ट फैमिली' के पहले 2 एपिसोड मुफ्त हैं, जबकि अन्य एपिसोड के लिए 59 रुपये देने होंगे।

Advertisement