पंकज त्रिपाठी नहीं बनना चाहते थे 'मैं अटल हूं' का हिस्सा, प्रोस्थेटिक मेकअप ने बढ़ाई मुश्किल
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी हाल ही में फिल्म 'कड़क सिंह' में शानदार प्रदर्शन करते दिखे तो अब वह 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
इस फिल्म में अभिनेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में हैं, जिसको लेकर वह पहले काफी डरे हुए थे।
हालांकि, ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया के बाद से वह खुश हैं और अब उन्होंने फिल्म को लेकर बात की।
साथ ही लोकसभा चुनाव से फिल्म की रिलीज को जोड़ने का भी जवाब दिया।
बयान
पहले 'मैं हूं अटल' नहीं करना चाहते थे पंकज
आज तक से बातचीत में पंकज ने बताया कि वो ये फिल्म नहीं करने वाले थे, लेकिन मेकर्स अड़ गए कि अगर वह नहीं करेंगे तो ये फिल्म ही नहीं बनेगी। ऐसे में अभिनेता मान गए और 2-3 किताबें लेकर दिल्ली 'फुकरे' की शूटिंग करने चले आए, लेकिन उन्हें डर था कि वह कैसे ये करेंगे।
एक प्रोफेसर और पत्रकार ने उनकी किताबों को देखकर कहा कि वही ये किरदार निभा सकते हैं, जिसके बाद अभिनेता राजी हो गए।
परेशानी
3-4 घंटे में होता था प्रोस्थेटिक मेकअप
पंकज ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का लुक पाने के लिए उन्हें प्रोस्थेटिक मेकअप कराना पड़ता था, जो काफी मुश्किल था।
उन्होंने कहा, "3-4 घंटे मेकअप कराने के बाद लखनऊ की 43 से 45 डिग्री की गर्मी में शूट करना काफी कठिन हो जाता था। इससे उन्हें बहुत तकलीफ भी होती थी।"
हालांकि, अभिनेता मानते हैं कि उनसे ज्यादा मुक्शिल काम लेखक के लिए रहा है, जिसे 2 घंटे में इतने प्रभावी शख्स की जिंदगी को पर्दे पर उतारना था।
चुनाव
चुनाव से पहले फिल्म के रिलीज होने पर की बात
जब पंकज से पूछा गया कि क्या फिल्म का लोकसभा चुनाव से पहले आने मजह संयोग है तो उन्होंने कहा कि ये मतदाताओं की बुद्धी को कम आंकने जैसा सवाल है कि वे फिल्म देखकर प्रभावित होते हैं।
उनका कहना है कि ये दो पहलु हैं और सब अपनी इच्छा से कोई भी राय बना सकते हैं।
अभिनेता ने बताया कि पहले फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन VFX की वजह से इसे टालना पड़ा था।
रिलीज
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पंकज का कहना है कि अटल जी का किरदार निभाते हुए उनमें काफी बदलाव आया है। वह संवेदनशील हो गए हैं और लोगों को समझने लगे हैं। उन्हें समझ आया है कि जीवन में जितने बड़े होते जाएंगे, अपनी सहनशक्ति को भी उतना ही बढ़ाना होगा।
रवि जाधव के निर्देशन में बनी यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में बटेश्वर का एक लड़का कैसा आगे चलकर अटल बिहारी वाजपेयी बना इसकी कहानी दिखाई जाएगी।
पोल