पंकज त्रिपाठी ने अटल के विरोधियों पर कहा- आलोचक भी उनका सम्मान करते थे
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं' के लिए चर्चा में है। इस फिल्म में वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभा रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने वाजपेयी के राजनीतिक व्यक्तित्व पर बात की है।
पंकज का मानना है कि उनके व्यक्तित्व की आज के दौर के नेताओं से तुलना नहीं हो सकती। वह ऐसे राजनेता थे, जिनके विरोधी भी उनके प्रशंसक थे।
सीख
वाजपेयी से पंकज ने किया सीखा?
ANI से बातचीत में पंकज ने बताया कि वाजपेयी से उन्होंने सीखा है कि व्यक्ति को मन से लोकतांत्रिक होना चाहिए। अगर आपको पता है कि आप किसी को पसंद नहीं करते हैं और वह भी आपका विरोधी है, फिर भी आप उस संबंध का आनंद लें।
वाजपेयी प्रेरणा देते हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में कुछ भी कर सकता है।
उन्होंने कहा कि उन्हें शक था कि वे इस किरदार के साथ न्याय कर सकेंगे या नहीं।
बयान
राजनीति में उनका विरोधी ढूंढना मुश्किल- पंकज
पंकज ने कहा, "अटल जी के व्यक्तित्व के बारे में पढ़कर आप जो महसूस करते हैं, वह आज के दौर के किसी नेता के बारे में महसूस नहीं करेंगे। जो लोग न सिर्फ उनके विरोधी, बल्कि उनके कड़े आलोचक थे, वे भी अटल जी का सम्मान करते थे। भारतीय राजनीति में अटल जी का दुश्मन ढूंढना मुश्किल है।"
पंकज ने बताया कि बचपन में वह अटल की 2 रैलियों में शामिल हुए थे।
बचपन
दिखाया जाएगा वाजपेयी का बचपन
पंकज के अनुसार, इस फिल्म में बटेश्वर में उनके बचपन से लेकर उनके महान प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।
उनकी एक कविता है, 'मनुष्य को चाहिए चुनौतियों से लड़े, एक स्वप्न टूटे तो दूसरा गढ़े।' इस कविता को फिल्म में शामिल किया गया है।
निर्देशक रवि जाधव ने बताया कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा रही थी, तब से ही उन्होंने फिल्म के लिए पंकज का नाम तय कर लिया था।
फिल्म
19 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में पंकज अटल के अंदाज को पर्दे पर उकेरते दिखे हैं।
फिल्म में भाजपा का गठन, 13 दिन में अटल की सरकार गिरना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसी प्रमुख राजनीतिक घटनाओं को भी दिखाया गया है।
फिल्म की रिलीज से पहले पंकज ने चुनाव आयोग के नैशनल आइकॉन का पद छोड़ दिया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'मैं अटल हूं' के बाद इस साल कई अन्य बायोपिक कतार में हैं। दर्शकों को झूलन गोस्वामी पर बनी 'चकदा एक्सप्रेस', 'सईद अब्दुल रहीम' की बायोपिक 'मैदान', श्रीकांत बोला की बायोपिक 'श्री', पैरालंपिक खिलाड़ी मुरलीकांत पर बनी 'चंदू चैंपियन' के रिलीज का इंतजार है।