पंकज त्रिपाठी ने बताया 'मैं अटल हूं' तथ्यों के करीब, नहीं है प्रोपोगैंडा फिल्म
पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' के लिए चर्चा में हैं। यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। इस फिल्म में पंकज ने अटल का किरदार निभाया है। इत्तेफाक से यह फिल्म राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साथ रिलीज हो रही है। अब पंकज ने बताया कि फिल्म बनाने में इस बात का खास ध्यान रखा गया कि यह प्रोपोगैंडा फिल्म न लगे।
अपने मकसद को लेकर सजग थे निर्माता
PTI से बातचीत में पंकज ने बताया कि इस बात का ध्यान रखा गया कि यह प्रोपोगैंडा फिल्म न लगे। उन्होंने कहा, "हम अपने मकसद को लेकर सजग थे। हमारा मकसद अटल जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर लाना था। यह एक बायोपिक फिल्म है, इसलिए हमने यह सुनिश्चित किया कि फिल्म तथ्यों के ज्यादा से ज्यादा करीब हो।" पंकज ने कहा कि फिल्म में वह अटल की नकल नहीं करना चाहते थे, वह उनके व्यक्तित्व को दिखा रहे थे।
किरदार के चित्रण में होनी चाहिए ईमानदारी- पंकज
बायोपिक में किरदार के चित्रण पर पंकज ने कहा, "मुझे लगता है कि किसी किरदार को पर्दे पर पूरी ईमानदारी के साथ प्रस्तुत करना चाहिए। हम सब इंसान हैं। हममें अच्छाइयां और कमियां दोनों हैं। यह पर्दे पर भी ऐसे ही दिखना चाहिए।" अटल एक बेहतरीन राजनेता होने के साथ ही, अच्छे कवि और ताकतवर प्रधानमंत्री थे। उनमें हिंदुत्तव और देशभक्ति की भावना भरपूर थी। फिल्म में उनके इसी पक्ष को प्रमुख रूप से दिखाया गया है।
प्रमुख राजनीतिक घटनाओं को दिखाएगी 'मैं अटल हूं'
'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रवि जाधव ने फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी: पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में पंकज अटल के अंदाज को पर्दे पर उकेरते दिखे हैं। फिल्म में भाजपा का गठन, 13 दिन में अटल की सरकार गिरना, पोखरण परमाणु परीक्षण जैसी प्रमुख राजनीतिक घटनाओं को भी दिखाया गया है।
चुनाव आयोग के नेशनल आइकन का पद छोड़ा
अक्टूबर 2022 में पंकज चुनाव आयोग के नेशनल आइकन बनाए गए थे। हालांकि, फिल्म में राजनेता का किरदार निभाने के कारण उन्होंने स्वेच्छा ये इस पद से इस्तीफा दे दिया। 11 जनवरी को चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी थी। चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूकता के लिए उनका आभार भी जताया था। एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया था कि अपने कॉलेज के दिनों में वह ABVP में शामिल थे।