
पंकज त्रिपाठी ने कसा बॉलीवुड सितारों पर तंज, बोले- अब पहले जैसा माहौल नहीं रहा
क्या है खबर?
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। न सिर्फ बड़े पर्दे, बल्कि OTT पर भी उन्होंने अपने शानदार अभिनय के जरिए दर्शकाें के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है।
अभिनेता अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी साफगोई के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पर बात की और साथ ही बॉलीवुड में आज के माहौल पर तंज कसा।
दो टूक
"अब सब कलाकार अपने-अपने कमरे में बंद रहते हैं"
न्यूज 18 को दिए हालिया इंटरव्यू में पंकज ने कहा, "वासेपुर की शूटिंग से मेरी बहुत अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। उत्तर प्रदेश में सर्दी का मौसम था। सभी कलाकार थिएटर पृष्ठभूमि से थे। 'वासेपुर' जैसा माहौल अब सेट पर नहीं मिलता। अब अलग-अलग वैनिटी वैन आती हैं। शॉट नहीं होता तो सब अपने-अपने कमरे में बंद हो जाते हैं। 'वासेपुर' के वक्त ऐसा नहीं होता था, क्योंकि वैनिटी ही नहीं होती थी।"
बयान
आज वासेपुर वाले माहौल की कल्पना भी नहीं की जा सकती- पंकज
पंकज कहते हैं, "हम सब बाहर कुर्सी लगाकर बैठते थे और बातें ज्यादा करते थे। बड़ा शानदार माहाैल होता था। आज के समय किसी भी फिल्म के सेट पर ऐसे माहौल की कल्पना नहीं की जा सकती। आज जब सितारों का कोई शॉट नहीं होता तो आमतौर पर वे अपनी वैनिटी वैन में होते हैं, लेकिन तब ऐसा नहीं होता था। हमारे लिए सेट के बाहर ही कुर्सियां बिछाई जाती थीं और हम वहां घंटों बैठकर बातें किया करते थे।"
फिल्म
2012 में दर्शकों के बीच आई थी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'
बता दें कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सुल्तान कुरैशी की भूमिका में पंकज ने खूब वाहवाही लूटी थी। अनुराग कश्यप इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक और लेखक थे।
मनोज बाजपेयी, हुमा कुरैशी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा और जयदीप अहलावत भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
इस ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।
सच्ची घटनाओं पर आधारित यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
असर
बॉक्स ऑफिस कमाई से प्रभावित नहीं होते पंकज
पंकज को पिछली बार फिल्म 'मैं अटल हूं' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।
बॉक्स ऑफिस असफलता पर वह बोले, "अगर मुझे पता है कि मैंने शूटिंग के दौरान अपना 100 प्रतिशत दिया है और अपनी कला के प्रति ईमानदार रहा हूं तो मैं बुरा महसूस क्यों करूं? सौभाग्य से मैंने जितनी भी फिल्में की हैं, चाहे वे बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हों या नहीं, निर्माताओं को पैसा लौटाने में कामयाब रही हैं।"
जानकारी
'स्त्री 2' में नजर आएंगे पंकज
पंकज को इन दिनों 'मिर्जापुर 3' में देखा जा रहा है। जल्द ही उन्हें फिल्म 'स्त्री 2' में नजर आएंगे। फिल्म में एक बार फिर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगे। 15 अगस्त को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।