अगले एक साल ज्यादा काम नहीं करूंगा- पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में लीग से हटकर अभिनय के लिए अपनी पहचान बनाई है। फिल्म जगत में यूं तो पंकज 2003 से ही सक्रिय हैं, लेकिन बीते दस सालों में उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी अलग छाप छोड़ी है। 24 जून को उनकी फिल्म 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' रिलीज हुई है। एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह परिपूर्ण हो चुके हैं और अब उन्हें कम काम करना चाहिए।
कला पर लगातार काम करते रहना चाहिए- पंकज
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पंकज ने अपने सफर को याद करते हुए कहा कि उन्हें याद है कि उन्होंने कुछ रोल किए थे जिसमें उनका चेहरा तो दिखाया गया था, लेकिन आवाज उनकी नहीं थी। फिल्मों से उनका भाग काट दिया जाता था। उन्होंने कहा कि उनका सफर इस बात का सबूत है कि अगर आप अपनी कला पर लगातार काम करते रहेंगे तो एक दिन वह जरूर फल देगा। 'शेरदिल' वही फल है।
अगले एक साल कम काम लेने की है योजना
एक के बाद एक लोकप्रिय किरदार, हिट फिल्में और वेब सीरीज करने के बाद पंकज को लगता है कि अब वह परिपूर्ण हो चुके हैं। पंकज को लगता है कि अब उन्हें कम काम करना चाहिए। वह अगले एक साल प्रयोग के तौर पर कम काम लेंगे। अगर चीजें ठीक नहीं हुईं, तो वह फिर से पहले जैसे काम करने लगेंगे। पंकज ऐसे प्रोजकेट्स का हिस्सा बनना चाहते हैं जो अभिनेता के तौर पर उन्हें संतुष्टि दे।
सच्ची घटनाओं पर आधारित है 'शेरदिल'
निर्देशक श्रीजीत की 'शेरदिल' 24 जून रिलीज हो गई है। फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। इसकी कहानी 2017 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। इस घटना ने वन विभाग के होश उड़ा दिए थे। गांव के लोग अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को बाघ का शिकार बनने के लिए जंगल छोड़ आते थे जिससे उन्हें सरकारी मुआवजा मिल सके। दिवंगत गायक केके ने अपना आखिरी गाना इस फिल्म के लिए गाया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म 'शेरदिल' में पहली बार पर्दे पर पंकज की पत्नी मृदुला त्रिपाठी भी नजर आई हैं। निर्देशक श्रिजीत के कहने पर उन्होंने फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाई है। यह भूमिका उन्होंने बिना कोई शुल्क लिए की है।
इन फिल्मों से छा गए पंकज
2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में एहसान कुरेशी के किरदार से पंकज को बड़े पर्दे पर लोकप्रियता मिली। वह 'मसान', 'न्यूटन', 'स्त्री', 'लुकाछिपी', 'लूडो' और '83' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय की धार दिखा चुके हैं। फिल्मों में अपने अभिनय का जादू चलाने के बाद OTT पर भी उनको खूब लोकप्रियता मिली। 'मिर्जापुर' में 'कालीन भइया' के किरदार से वह घर-घर में छा गए। 'सेक्रेड गेम्स 2' और 'क्रिमिनट जस्टिस' में भी वह नजर आए।