फिल्म 'शेरदिल' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला
पर्दे पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी का अलहदा अंदाज दर्शकों को खूब रास आता है। चाहे डायलॉग हो या फिर फिल्म को कोई सीन, पंकज हर मोर्चे पर फिट बैठते हैं। वह बहुत जल्द फिल्म 'शेरदिल' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन बंगाली फिल्मों के जाने-माने फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। अब एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया है कि इस फिल्म से उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।
कैमियो की भूमिका में नजर आएंगी मृदुला
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में पंकज ने कहा है कि उनकी पत्नी मृदुला जल्द 'शेरदिल' से बॉलीवुड की फिल्मों में कदम रखेंगी। खास बात यह है कि इसमें वह कैमियो की भूमिका में नजर आएंगी। पंकज ने कहा, "मेरी पत्नी मृदुला 'शेरदिल' से डेब्यू करेंगी। उन्होंने फिल्म में एक सीन किया है। मेरी पत्नी के साथ बंगाली कनेक्शन रखने वाले निर्देशक श्रीजीत ने उसे सेट पर आने और एक सीन देने के लिए कहा।"
फिल्म के लिए मुफ्त में काम कर रहीं मृदुला
पंकज ने आगे बताया कि उनकी पत्नी मृदुला ने इस फिल्म में काम करने के लिए तुरंत अपनी हामी भर दी। अभिनेता ने बताया, "उसने तुरंत हां कर दी, क्योंकि उसे फिल्म में एक खूबसूरत बंगाली साड़ी पहनने को मिली थी।" पंकज की मानें तो उनकी पत्नी को इस फिल्म में काम करने के लिए कोई फीस नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म में एक बंगाली महिला का किरदार अदा करेंगी।
पंकज ने 2004 में मृदुला से रचाई थी शादी
पंकज ने 2004 में मृदुला के साथ सात फेरे लिए थे। पंकज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 10वीं क्लास में थे, तभी उन्होंने मृदुला को एक शादी के कार्यक्रम में देखा था। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और उनके बीच प्यार पनपा। फिर दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खा लीं। जब पंकज अपने करियर के शुरुआती दौर में संघर्ष कर रहे थे, तो उनकी पत्नी की सैलरी से उनके घर का खर्च चलता था।
24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
श्रीजीत की 'शेरदिल' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। इसकी कहानी 2017 में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। इस घटना ने वन विभाग के होश उड़ा दिए थे। गांव के लोग अपने घर के बड़े और बुजुर्ग हो चुके लोगों को जंगलों में भेजते थे, जहां टाइगर उन्हें अपना शिकार बना लेता था। गांव वालों द्वारा सरकारी मुआवजा हासिल करने के लिए ऐसा किया जाता था।
न्यूजबाइट्स प्लस
पंकज ने बॉलीवुड में अपना बड़ा नाम कमाया है। पिछले साल आई उनकी फिल्म 'मिमी' को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा उन्होंने 'मिर्जापुर', 'सेक्रेड गेम्स' और 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी वेब सीरीज में भी अपना जौहर दिखाया है।