
'क्रिमिनल जस्टिस 3' की शूटिंग शुरू कर चुके हैं पंकज त्रिपाठी
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म पर पंकज त्रिपाठी का जादू चलता है। उनका संवाद और अभिनय दर्शकों को पसंद आता है।
वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' में उन्होंने माधव मिश्रा के रूप में दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी है। इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं और काफी समय से इसके तीसरे सीजन का इंतजार हो रहा है।
अब खबर सामने आ रही है कि सीरीज के अहम कलाकार पंकज ने 'क्रिमिनल जस्टिस 3' की शूटिंग शुरू कर दी है।
रिपोर्ट
जनवरी के पहले सप्ताह में पंकज ने शुरू की शूटिंग
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज ने कोर्ट रूम ड्रामा 'क्रिमिनल जस्टिस 3' की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने जनवरी के पहले सप्ताह में मुंबई में इस सीरीज की शूटिंग शुरू की है।
एक सूत्र ने बताया, "सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' हमेशा पंकज के दिल के बेहद करीब की फ्रेंचाइजी रही है। 2019 में पहले सीजन से शुरू हुई इस यात्रा को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली कि हम 2022 की शुरुआत में तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर रहे हैं।"
रिलीज
साल के अंत में हॉटस्टार पर रिलीज होगी सीरीज
रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज की तीसरी किस्त को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। नए और पुराने कलाकारों को साथ लेकर मेकर्स सीरीज को पूरा करेंगे।
इस सीरीज की स्टोरी लाइन बिल्कुल अलग और फ्रेश होगी। सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी करने वाले हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा इस सीरीज को प्रोड्यूस किया जाएगा।
खबरों की मानें तो साल के अंत में सीरीज का प्रसारण स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा।
पहला और दूसरा सीजन
शानदार रहा सीरीज का पहला और दूसरा सीजन
सीरीज के पिछले सीजन में कीर्ति कुल्हारी नजर आई थीं। उन्होंने सीरीज में मुख्य अभियुक्त अनु चंद्रा का किरदार निभाया था।
वहीं, सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था, जिसमें विक्रांत मैसी नजर आए थे। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जिसपर कत्ल का झूठा आरोप लगता है।
उसके बाद माधव मिश्रा बने पंकज उन्हें इस आरोप से बचाते हैं। सीरीज के पहले सीजन का निर्देशन तिग्मांशु धूलिया और विशाल फूरिया ने किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सीरीज के दोनों सीजन में कुल 18 एपिसोड आ चुके हैं। सीरीज की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे IMDb पर 8.1 रेटिंग्स मिली हुई है। यह इसी नाम से बनी ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज का हिन्दी संस्करण है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे पंकज
हाल में पंकज ने कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। उन्हें कृति सैनन की फिल्म 'मिमी' और रणवीर सिंह की '83' में देखा गया है।
पंकज की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'शेरदिल' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री रसिका दुग्गल दिखाई देंगी। फिल्म में वह पंकज की पत्नी बनी हैं।
अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर भी पंकज सुर्खियों में हैं।