अभिनेत्री से प्रोड्यूसर बनीं कीर्ति कुल्हारी, पहली फिल्म 'नायिका' को करेंगी प्रोड्यूस
कीर्ति कुल्हारी बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपने अभिनय का तड़का लगाया है। हाल में उन्होंने अपने प्रशंसकों को बताया था कि वह बहुत जल्द कुछ बड़ा ऐलान करने वाली हैं। अब एक्टिंग में हाथ आजमाने के बाद कीर्ति फिल्म निर्माण में भी किस्मत आजमाएंगी। उन्होंने किंत्सुकुरॉय फिल्म्स के नाम से अपना प्रोडक्शन कंपनी लॉन्च किया है। इसके बैनर तले वह फिल्म 'नायिका' को प्रोड्यूस करेंगी।
कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
कीर्ति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी प्रशंसकों के साथ खुशी बांटी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां खड़ी रहूंगी। साल 2022 की शुरुआत मेरी एक निर्माता के रूप में एक अलग शुरुआत होगी। मैं भी फिल्म में अभिनय कर रही हूं और प्रतिभाशाली लोगों के एक समूह के साथ जुड़कर मुझे गर्व और खुशी हो रही है।' साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है।
प्रोडक्शन हाउस को लेकर कीर्ति ने क्या कहा?
अपने इस प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात करते हुए कीर्ति ने अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा, "प्रोडक्शन हाउस को शुरू करना मेरा सपना था, जिसके लिए पिछले कई सालों से प्लानिंग चल रही थी। एक एक्टर के रूप में पिछले तीन साल मेरे लिए बहुत अच्छे रहे हैं, जिसने मुझे अपने फिल्म प्रोडक्शन के सपने को पूरा करने की प्रेरणा को और प्रबल किया।" 'नायिका' एक ड्राक कॉमेडी थ्रिलर होगी, जिसमें कीर्ति अभिनय करती भी दिखेंगी।
प्रोडक्शन हाउस के जरिए नई प्रतिभाओं को मौका देंगी कीर्ति
कीर्ति ने कहा कि वह अपने इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए नई प्रतिभाओं को मौका देंगी। उन्होंने कहा, "मेरा इरादा फिल्म प्रोडक्शन की प्रक्रिया में सबको एक समान अवसर प्रदान करना है। साथ ही काम करने के माहौल को और भी सहयोगात्मक बनाना है। प्रतिभाओं को सम्मान दिया जाए, जिससे सभी को समानता का अवसर मिले। मेरा विचार युवा प्रतिभाओं के लिए अवसर पैदा करना भी है; चाहे वे लेखक, निर्देशक, अभिनेता या तकनीशियन हों।"
एक संघर्षरत लड़की की कहानी होगी 'नायिका'
अपने प्रोडक्शन हाउस किंत्सुकुरॉय फिल्म्स के नाम के महत्व को भी कीर्ति ने बताया है। उन्होंने कहा, "किंत्सुकुरॉय एक जापानी शब्द है, जिसका अर्थ है सोने के साथ टूटे हुए मिट्टी के बर्तनों को जोड़ने की कला।" उन्होंने बताया कि फिल्म 'नायिका' की कहानी एक संघर्षरत लड़की की कहानी है, जो गलती से एक अपराध में फंस जाती हैं। अजयकिरण नायर ने फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है। कीर्ति ने दो जनवरी को फिल्म की शूटिंग शुरू की है।
इन फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं कीर्ति
2010 में कीर्ति ने 'खिचड़ी: द मूवी' के साथ बड़े पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह 'शैतान', 'पिंक', 'इंदु सरकार', 'ब्लैकमेल', 'उरी' और 'मिशन मंगल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। पिछली बार कीर्ति फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में नजर आई थीं। कीर्ति को वेब सीरिज 'क्रिमिनल जस्टिस' के लिए काफी तारीफें मिली थीं। कीर्ति शॉर्ट फिल्म 'माया' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।