पंकज त्रिपाठी के पिता का निधन, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार (21 अगस्त) को बिहार के अपने पैतृक गांव बेलसंड में आखिरी सांस ली। पंकज के पिता 98 साल के थे। फिल्मी बीट के मुताबिक, पंडित बनारस का निधन उम्र संबंधी बीमारी से हुआ है। बता दें, पंकज का अपने पिता के बारे में कई बार बात कर चुके हैं। उनके पिता एक किसान थे।
बिहार के रहने वाले हैं पंकज
पंकज मूल रूप से बिहार के गोपालगंज से आते हैं। अभिनय करियर के कारण वह मुंबई में रहते हैं, लेकिन उनके माता-पिता गांव में ही रह रहे थे। पंकज अपने कई इंटरव्यू में अपने पिता का जिक्र कर चुके हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने बताया था कि उनके पिता को उनकी उपलब्धियों में जरा भी दिलचस्पी नहीं है और उन्हें यह तक नहीं पता कि उनका बेटा फिल्म इंडस्ट्री में क्या काम करता है।
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को लेकर चर्चा में हैं पंकज
पंकज मौजूदा वक्त में अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म की कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 'ओह माय गॉड 2' का निर्देशन अमित राय ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इसमें अक्षय कुमार और यामी गौतम भी अहम भूमिकाओं में हैं।