पंकज त्रिपाठी बने NCB के ब्रांड एंबेसडर, युवाओं को ड्रग्स के खिलाफ करेंगे जागरूक
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने बेहतरीन अभिनय से सभी को प्रभावित किया है। खासकर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हाल के दिनों में पंकज ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके डायलॉग और संवाद अधिकांश लोगों की जुबां पर होते हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि पंकज ड्रग्स के खिलाफ युवाओं को जागरूक करते हुए नजर आएंगे। अभिनेता पंकज को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
बिहार NCB के अधिकारियों ने पंकज से किया संपर्क
अब आपको ड्रग्स से दूर रहने के लिए बनाए गए मैसेज में पंकज त्रिपाठी की आवाज सुनाई देगी। उन्होंने ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता के लिए अपनी आवाज में एक संदेश भी रिकॉर्ड किया है। जब बिहार के NCB के अधिकारियों ने इस पहल के लिए पंकज से संपर्क किया, तो वह तुरंत इसके लिए सहमत हो गए। पंकज ने 26 जून को 'इंटरनेशनल डे ऑफ ड्रग्स एब्यूज' के मौके पर NCB के साथ हाथ मिलाया है।
जिंदगी के सकारात्मक पहलू को देखना चाहिए- पंकज
पंकज से इस अभियान के लिए NCB के पटना जोनल यूनिट ने संपर्क किया था। पंकज हर उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय हैं, इसलिए उनके जुड़ने से इस अभियान को बल मिलेगा। बॉम्बे टाइम्स को एक इंटरव्यू में पंकज ने कहा, "मुझे लगता है कि जागरूकता के जरिए ही आज की पीढ़ी को ड्रग्स के इस्तेमाल से दूर किया जा सकता है। हमें ड्रग्स के चंगुल में फंसने के बजाय हमेशा जिंदगी के सकारात्मक पहलू को देखना चाहिए।"
ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ खड़ा रहेंगे पंकज
उन्होंने बताया कि वह हमेशा ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ खड़ा रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि देश और दुनिया एक दिन जरूर इसके चंगुल से मुक्त होगी। पंकज का मानना है कि एक अभिनेता होने के नाते उनका संदेश अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सकता है। बनाए गए वीडियो संदेश में पंकज ने सभी को ड्रग्स से दूर रहने का संदेश दिया है। संभवत: पंकज के इस अभियान से आज की युवा पीढ़ी को विशेष प्रेरणा मिलेगी।
ड्रग्स केस में आए थे बड़े सितारों के नाम
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स केस में बॉलीवुड के कई कलाकारों के नाम सामने आए थे। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। सुशांत की कथित आत्महत्या के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी ड्रग्स केस में हुई थी। इस मामले में रिया ने NCB के सामने ड्रग्स लेने की बात कबूल ली थी। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुलप्रीत सिंह के नाम भी इससे जुड़े थे।
पंकज की आने वाली फिल्में
पंकज के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वह कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं। वह कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' में नजर आएंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में देखा जाएगा। वहीं, दीपिका कपिल की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। पंकज को कृति सेनन की 'मिमी' और अक्षय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बच्चन पांडे' में भी देखा जा सकता है।