पंकज त्रिपाठी ने लिया फैसला, अगले साल किसी प्रोजेक्ट में नहीं निभाएंगे गैंगस्टर का किरदार
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर बॉलीवुड से लेकर डिजिटल प्लेटफॉर्म तक खास जगह बना ली है। उन्हें दर्शकों के बीच हर तरह के किरदारों में पसंद किया जाता है।
हैरानी का बात है कि इतने व्यस्त रहने वाले अभिनेता ने लॉकडाउन के बाद से कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। दरअसल, पंकज को लगता है कि वह इस साल पर्याप्त काम कर चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपने किरदारों को लेकर भी अहम फैसला किया है।
वापसी
जनवरी में शुरू करेंगे दोबारा काम
इस साल पंकज को 'अंग्रेजी मीडियम', 'एक्सट्रैक्शन', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल', 'लूडो' और मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' में देखा गया। इन सभी फिल्मों और सीरीज में पंकज को दर्शकों के बीच खूब सराहना हासिल हुई।
इसके अलावा वह अगले साल के लिए जनवरी से नवंबर तक अपनी मौजूदगी पर्दे पर पहले ही फिक्स कर चुके हैं। ऐसे में इस साल पंकज ने लंबा ब्रेक लेते हुए 2021 की जनवरी से काम शुरू करने का फैसला किया है।
फैसला
अगले साल नहीं निभाएंगे कोई गैंगस्टर का किरदार
पंकज को उनके ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में गैंगस्टर के किरदार में देखा गया है। जबकि 'गुंजन सक्सेना' में वह एक अलग अंदाज में दिखे थे।
उन्होंने खुद भी इस बात को माना है कि 'मिर्जापुर', 'लूडो' और 'एक्सट्रैक्शन' में गैंगस्टर के रूप में वह अपनी काफी यादें बना चुके हैं, जो फिलहाल के लिए काफी है। ऐसे में अब उन्होंने फैसला लिया है कि अगले साल वह अपने किसी भी प्रोजेक्ट में गैंगस्टर का किरदार नहीं निभाएंगे।
परिवार
अपने माता-पिता के पास जाना चाहते हैं पंकज
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार पंकज ने पूरा लॉकडाउन अपनी बेटी और पत्नी के साथ मुंबई में ही बिताया है। लेकिन उनका कहना है कि वह आगे का थोड़ा समय अपने माता-पिता के साथ बिताना चाहते हैं।
पंकज का कहना है कि वह अब अपने माता-पिता के पास गांव जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि आगे शायद उन्हें काम की वजह से अपने माता-पिता के पास जाने का वक्त नहीं मिल पाएगा।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं पंकज
पंकज की फिल्मों पर बात करें तो इस समय वह 'लूडो' में निभाए अपने किरदार के लिए खूब सराहना बटोर रहे हैं। अब अगले साल फिर से व्यस्त होने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है।
पंकज को अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की 'संदीप और पिंकी फरार' में देखा जाने वाला है।
इसके बाद वह कबीर खान की '83', 'मुंबई सागा', सतीश कौशिक की 'कागज', कृति सेनन की 'मिमी' और 'रोमियो' में भी नजर आने वाले है।