'पंचायत 3' के लिए जितेंद्र कुमार समेत अन्य कलाकारों ने कितनी फीस ली?
प्रसिद्ध सीरीज 'पंचायत' के पहले और दूसरे ने सबका मनोरंजन किया। ऐसे में दर्शकों को लंबे समय से इसके तीसरे सीजन का इंतजार था। इसकी कहानी एक इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बेहतर नौकरी के विकल्पों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के गांव फुलेरा में पंचायत सचिव की नौकरी करता है। अब 'पंचायत 3' रिलीज हो गई है तो आइए जानते हैं इसके सभी कलाकारों की फीस के बारे में।
जितेंद्र
'पंचायत' की पिछले दो सीजन से घर-घर में पहचान बनाने वाले जितेंद्र, 'पंचायत 3' में एक बार फिर 'सचिव जी' की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सीरीज में वह मुख्य भूमिका में हैं और इसकी कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। 'सचिव जी' के नाम से मशहूर जितेंद्र के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सचिव जी' की भूमिका एक बार फिर निभाने के लिए जितेंद्र ने प्रति एपिसोड 70,000 रुपये लिए हैं।
रघुबीर यादव
छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपने अभिनय का जलवा बिखरने वाले अभिनेता रघुबीर यादव भी शुरुआत से 'पंचायत' का हिस्सा रहे हैं। वह इस मशहूर वेब सीरीज में 'प्रधान जी' का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं। पिछले दो सीजन में 'सचिव जी' और 'प्रधान जी' के बीच खट्टा-मीठा रिश्ता देखने को मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रघुबीर ने इस बार 'प्रधान जी' बनने के लिए 40,000 रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किए हैं।
नीना गुप्ता
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में गिनी जाने वाली अभिनेत्री नीना गुप्ता भी 'पंचायत' का अहम हिस्सा हैं। 'पंचायत 3' में नीना ग्राम प्रधान मंजू देवी के किरदार में वापसी कर रही हैं। उन्होंने दर्शकों 'प्रधान जी' की पत्नी के रूप में भी पहचानते हैं। नीना ने अपनी भूमिका के लिए दर्शकों की जमकर तारीफ बटोरी है और सभी को उनका ग्रामीण रूप खूब पसंद आ रहा है। नीना ने एक एपिसोड के लिए 50,000 रुपये चार्च किए हैं।
चंदन रॉय और फैसल मलिक
जितेंद्र और रघुबीर के साथ ही 'पंचायत 3' में चंदन रॉय का किरदार भी काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सीरीज में 'विकास' की भूमिका निभाई है। इस बार सीरीज के तीसरे सीजन में 'विकास' बनने के लिए चंदन ने 20,000 रुपये प्रति एपिसोड चार्ज किए हैं। शो में फैसल मलिक के अभिनय की भी तारीफ होती है। उन्हें इसमें 'प्रह्लाद' की भूमिका में देखा जा रहा है। फैसल को इस किरदार के लिए 20,000 रुपये प्रति एपिसोड मिले हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'पंचायत 3'
'पंचायत 3' आज यानी 28 मई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फुलैरा गांव से सचिव और प्रधान की कहानी लेकर दर्शकों को गुदगुदाने लौटी यह सीरीज हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है।