'पंचायत 2' से 'गुल्लक 3' तक, ये हैं साल की कुछ बेहतरीन वेब सीरीज
अब साल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर है। मनोरंजन जगत के लिए यह साल अच्छा रहा, क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री को कोरोना वायरस की महामारी से निजात मिली। बंद पड़े प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम शुरू हुआ। इसी का परिणाम है कि कई अटकी हुई फिल्में और वेब सीरीज 2022 में दर्शकों के बीच आई हैं। आइए इस साल रिलीज हुई कुछ बेहतरीन वेब सीरीज पर नजर डालते हैं।
पंचायत 2
वेब सीरीज 'पंचायत 2' 18 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज पर दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया। पहले सीजन की तरह इसके दूसरे सीजन में भी अभिनेता जितेंद्र कुमार ने अपनी छाप छोड़ी है। यह एक लोकप्रिय कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। 'पंचायत' का पहला सीजन अप्रैल, 2020 में आया था। इसकी कहानी गांव की जिंदगी और उसकी दुश्वारियों से जुड़ी हुई है।
गुल्लक 3
'गुल्लक 3' में एक मध्यमवर्गीय परिवार के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज को देखकर हर एक मिडिल क्लास फैमिली को लगेगा कि यह उनकी ही कहानी है। इसे देख आप अपने आस-पास के हालात इससे जोड़ पाएंगे। जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मयार के अभिनय से सजी यह सीरीज सोनी लिव पर रिलीज हुई है। पलाश वासवानी ने इस फैमिली ड्रामा सीरीज का निर्देशन किया है।
क्रिमिनल जस्टिस 3
यदि आप पंकज त्रिपाठी के प्रशंसक हैं, तो आपको उनकी सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 3' जरूर देखनी चाहिए। यह सीरीज 26 अगस्त को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। रोहन सिप्पी ने इसका निर्देशन किया था और इसे दर्शकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली। स्वास्तिका मुखर्जी, आदित्य गुप्ता, पूरब कोहली, श्वेता बसु प्रसाद, गौरव गेरा और देशना दुगड जैसे कलाकार इस सीरीज में नजर आए। इस कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज का पहला सीजन 2019 में आया था।
द ग्रेट इंडियन मर्डर
इस साल प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा अपनी वेब सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' को लेकर सुर्खियों रहे। यह सीरीज डिज्नी+ हॉटस्टार पर 4 फरवरी को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, और बंगाली में प्रसारित हुई। इस सीरीज का निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने किया है और अजय देवगन बतौर निर्माता इससे जुड़े हुए हैं। आशुतोष राणा और रघुबीर यादव भी इस वेब सीरीज का हिस्सा हैं। यह सीरीज चर्चित लेखक विकास स्वरूप की किताब 'सिक्स सस्पेक्ट्स' पर आधारित है।
ये काली-काली आंखें
नेटफ्लिक्स पर आई 'ये काली-काली आंखें' साल की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है। इसमें ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला और अरुणोदय सिंह जैसे कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा है। इसकी कहानी एक राजनेता की बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज 14 जनवरी को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस सीरीज को IMDb पर दस में से सात रेटिंग दी गई है।