कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी पलक तिवारी?
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, फिल्म में उनका किरदार बहुत छोटा था। पलक के हाथ में फिलहाल कई फिल्में हैं, जिनकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है। अब एक और फिल्म अभिनेत्री के खाते से जुड़ गई है। खबर है कि पलक लोकप्रिय निर्देशक अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगी।
फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी पलक
बॉलीवुड हंगामा की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त 'भूल भुलैया 3' में महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए निर्माताओं ने पलक से बातचीत शुरू कर दी है। एक सूत्र ने कहा, "पलक और निर्माताओं के बीच 'भूल भुलैया 3' के लिए बातचीत गंभीर होती जा रही है। लगभग हर चीज की पुष्टि हो चुकी है। बस आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।" 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' थी सुपरहिट
निर्माता भूषण कुमार ने 'भूल भुलैया 3' की कास्टिंग पर काम करना शुरू कर दिया है। फरवरी, 2024 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस साल मार्च में कार्तिक ने 'भूल भुलैया 3' का ऐलान किया था। 2022 में आई 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे। इस फिल्म ने लगभग 266 करोड़ रुपये बटोरे थे। 'भूल भुलैया 3' 2007 में आई कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है।