Page Loader
'एनिमल' में दामाद रणबीर कपूर की अदाकारी के मुरीद हुए ससुर महेश भट्ट, जानिए क्या कहा
'एनिमल' में दामाद रणबीर कपूर की अदाकारी के मुरीद हुए ससुर महेश भट्ट

'एनिमल' में दामाद रणबीर कपूर की अदाकारी के मुरीद हुए ससुर महेश भट्ट, जानिए क्या कहा

Dec 14, 2023
02:55 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर इन दिनों खूब चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से धमाल मचा रही है। हर तरफ फिल्म में उनके दमदार प्रदर्शन की तारीफ हो रही है। बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी क्रम में अब रणबीर के ससुर और लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट अपने दामाद की अदाकारी के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने फिल्म 'एनिमल' की तारीफ की।

बयान 

मैं अपने बच्चों की तारीफ नहीं करता- भट्ट

फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भट्ट ने 'एनिमल' में रणबीर की तारीफ करते हुए कहा, "मैं अपने बच्चों के बारे में बात नहीं कर सकता। अपने बच्चों की तारीफ करना अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन हां अगर दुनिया ऐसा कह रही है तो बहुत अच्छा लगता है।" उन्होंने आगे कहा, "आलिया ने मुझे हमेशा गौरवान्वित किया है, लेकिन 'एनिमल' की नवीनतम सफलता के साथ रणबीर मुझे और अधिक गौरवान्वित कर रहे हैं।"

महेश

भट्ट साहब ने आगे क्या कहा?

बॉलीवुड में नए विषयों पर बन रहीं फिल्मों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए भट्ट ने कहा, "बॉक्स ऑफिस भी महत्वपूर्ण है। मेरे अनुसार, यह चर्चा बहुत पहले से चलती आ रही है। खैर, यह तब तक चलता रहेगा जब तक फिल्में नहीं बन जातीं। मुझे लगता है कि आप जिस इरादे से फिल्में बनाना शुरू करते हैं वह बहुत महत्वपूर्ण है।" 'एनिमल' में पहली बार रणबीर और रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली है।