सलमान खान और संजय दत्त संग काम करने के लिए मैने सब छोड़ दिया- पलक तिवारी
क्या है खबर?
टीवी की जानी-मानी अदाकारा श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की पहली बॉलीवुड फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
वह सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के जरिए बॉलीवुड में अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली हैं। इसके अलावा पलक, संजय दत्त की फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में दिखेंगी।
हाल ही में पलक ने सलमान और संजय के साथ काम करने को लेकर अपनी चाहत पर बात की।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
सलाह
सलमान ने दी पलक को ये सलाह
ईटाइम्स से पलक ने कहा, "जब करियर की शुरुआत में सलमान और संजय जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिलता है तो आप वो मौका गंवा नहीं सकते। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में मेरा किरदार कितने मिनट का है या इसमें कितने नामचीन कलाकार हैं?"
उन्होंने कहा, "मुझसे सलमान सर ने एक बात कही है कि स्क्रीन पर कितने लोग हैं, उसकी चिंता मत करो। काम ऐसा करो कि तुम हजारों के बीच चमको।"
खुशी
सलमान और संजय का साथ मिलने से खुश पलक
पलक ने कहा, "मैं सचमुच बहुत आभारी हूं और इसे अपनी खुशनसीबी मानती हूं कि करियर के इतने शुरुआती दौर में मुझे सलमान सर और संजय सर का साथ मिला, जो सुपरस्टार्स हैं। उन दोनों में कई चीजें कॉमन हैं। सबसे बड़ी बात अहम नहीं हैं।"
उन्होंने कहा, "वे हरसंभव कोशिश करते हैं कि सेट पर मौजूद हर कलाकार सहज महसूस करे। सलमान और संजय कैमरे के पीछे खड़े होकर शूट के दौरान दूसरे कलाकारों की भी मदद करते हैं।"
अवसर
पलक ने मौके पर मारा चौका
पलक ने कहा, "काम के प्रति सलमान और संजय के जुनून के साथ दूसरों के प्रति उनके दयालुता के भाव ने भी मुझे आकर्षित किया।"
उन्होंने कहा, "मेरे सामने अभी पूरा करियर पड़ा है। सोलो लीड हीरोइन या रोमांटिक फिल्में कर लूंगी। ये ऐसे अवसर हैं, जो हर समय मेरे पास आएंगे। हालांकि, मुझे हर बार सलमान सर या संजय सर के साथ काम करने का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए, मैंने सब कुछ छोड़ दिया और मौके का फायदा उठाया।"
बयान
इब्राहिम से अफेयर की बात ये यूं झाड़ा पल्ला
पलक का नाम कई बार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान के साथ जुड़ चुका है। जब उनसे इसका जिक्र किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं अपनी फिल्मों की शूटिंग में बेहद व्यस्त रही हूं और फिलहाल मेरा पूरा फोकस मेरे काम पर है, क्योंकि यह साल मेरे लिए बेहद अहम है।"
उन्होंने कहा, "मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि यह मेरे पेशे का एक हिस्सा हैं। फिलहाल मेरी प्राथमिकता मेरा काम है। इससे परे कुछ नहीं।"
जानकारी
'बिजली' से लोकप्रिय हुईं पलक
गायक हार्डी संधू के गाने 'बिजली' से पलक की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ था। इसी म्यूजिक वीडियो से वह सुर्खियों में आई थीं। इसके हिट होते ही पलक के पास कई बॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव आए। इंस्टाग्राम पर पलक के 35 लाख फॉलोअर्स हैं।