
सैफ अली खान नहीं कर रहे घर में घुसने वाले पपराजियों पर कानूनी कार्रवाई
क्या है खबर?
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सैफ अली खान का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पपराजियों पर भड़कते नजर आए।
सैफ और करीना कपूर देर रात पार्टी से लौटे थे और उनकी तस्वीरें लेने के लिए पपराजी उनके घर के परिसर के अंदर मौजूद थे।
इस बात से नाराज सैफ ने उनसे कहा, "एक काम करिए हमारे बेडरूम में आ जाइए।"
शनिवार को खबर आई थी कि पपराजियों के खिलाफ सैफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। अब उन्होंने इसका खंडन किया है।
खंडन
सैफ ने किया अफवाहों का खंडन
पिंकविला की खबर के अनुसार सैफ ने इन खबरों का खंडन किया है।
उन्होंने कहा, "बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को नहीं हटाया गया है। उसकी गलती नहीं थी। ना ही कोई कानूनी कार्रवाई कर रहा है। हम चीजों को इस तरह नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, यह सच है कि उन्होंने हमारी निजता का हनन किया। वे हमारी निजी संपत्ति में दाखिल हुए, जैसे कि यह उनका अधिकार हो। यह सही नहीं है। सभी को अपनी सीमा पता होनी चाहिए।"
बयान
बेडरूम वाली टिप्पणी पर यह बोले सैफ
बेडरूम वाली टिप्पणी पर सैफ ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि पपराजी पहले ही सीमा लांघ चुके थे।
उन्होंने कहा कि वह पपराजियों के साथ सहयोग करते हैं, लेकिन घर के बाहर। वर्ना इसकी सीमा कहां है?
सैफ ने कहा, "तैमूर की एक्सट्राकरिकुलर एक्टिविटी की तस्वीर लेने की जरूरत नहीं है। वे स्कूल के अंदर नहीं आ सकते। एक सीमा होनी चाहिए। हम बस इतना ही कह रहे हैं। इसके अलावा सबकुछ बेकार की बातें हैं।"
घटना
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
पपराजियों द्वारा सेलिब्रिटी की निजता भंग करने के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं।
सैफ और करीना के बेटे तैमूर पर पपराजियों की खास नजर रहती थी।
कुछ दिन पहले आलिया भट्ट के साथ भी ऐसी घटना हुई थी।
आलिया जब अपने घर के लिविंग रूम में बैठी थीं, तो दूर से किसी ने उनकी तस्वीरें ले लीं। आलिया ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए पूछा था कि आखिर सीमा रेखा कहां है।
फिल्में
चर्चा में हैं सैफ और करीना के ये प्रोजेक्ट
सैफ पिछली बार ऋतिक रोशन के साथ 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे।
अब प्रशंसकों को उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' का इंतजार है। यह फिल्म जून में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह विलेन बने हैं। पिछले साल इस फिल्म का टीजर जारी होने के बाद सैफ के लुक की खूब आलोचना हुई थी।
करीना कपूर ने हंसल मेहता की एक थ्रिलर फिल्म साइन की है। वह सुजोय घोष की 'द भक्ति ऑफ सस्पेक्ट एक्स' से डिजिटल डेब्यू कर रही हैं।