'सत्यप्रेम की कथा': साजिद नाडियाडवाला बनाएंगे 'पसूरी' का रीमेक, पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने लगाई फटकार
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' काफी समय से चर्चा में है। समीर विद्वंस द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा है, जो 29 जून को पर्दे पर आएगी। इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। अब खबर है कि 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए निर्माताओं ने पाकिस्तानी सुपरहिट गाना 'पसूरी' का रीमके बनाने का फैसला किया है, जिसकी शूटिंग कल (गुरुवार) मुबंई में होगी। हालांकि, इस बीच कई ट्विटर यूजर्स ने निर्माताओं को फटकार लगाई है।
2 दिन तक चलेगी शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा को सूत्र ने बताया, "सत्यप्रेम की कथा के लिए हिट गाने पसूरी को फिर से बनाने का फैसला किया है। सेट लगाया जा रहा है। निर्माताओं को उम्मीद है कि इसका रीमेक भी दशकों पसंद आएगा।" कई पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने 'सत्यप्रेम की कथा' के निर्माताओं को रीमेक न बनाने को कहा है और इस गाने को अपना (पाकिस्तानी) गाना बताया है। 'पसूरी' को अली सेठी और शे गिल ने मिलकर गाया है।