Page Loader
पाकिस्तानी फिल्म 'जॉयलैंड' जल्द होगी भारत में रिलीज, निर्माताओं ने की घोषणा
'जॉयलैंड' जल्द होगी भारत में रिलीज (तस्वीर: इंस्टा/@saim.sadiq)

पाकिस्तानी फिल्म 'जॉयलैंड' जल्द होगी भारत में रिलीज, निर्माताओं ने की घोषणा

Jan 26, 2023
07:27 am

क्या है खबर?

सैम सादिक की पहली फीचर फिल्म 'जॉयलैंड' साल की सफल फिल्मों में से एक है। अब निर्माताओं ने घोषणा की है कि यह फिल्म जल्द कुछ अन्य देशों समेत भारत में भी रिलीज होगी। 'जॉयलैंड' एक ऐसे परिवार की कहानी है, जहां मुखिया अपने बेटों और बहुओं पर हुक्म चलाता है। वो वंश आगे बढ़ाने के लिए पोता चाहता है, लेकिन उनका छोटा बेटा इरॉटिक थिएटर ग्रुप से जुड़ जाता है और उसे ट्रांसजेंडर से प्यार हो जाता है।

जॉयलैंड

पाकिस्‍तान में 'जॉयलैंड' को किया गया था बैन

'जॉयलैंड' पहली पाकिस्तानी फिल्म है, जो 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में शॉर्टलिस्ट हुई थी। इससे पहले यह फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही लूट चुकी है। हालांकि, आपत्तिजनक कंटेंट का हवाला देते हुए इसे अपने ही देश में बैन कर दिया गया था, लेकिन बाद में इस बैन को हटा लिया गया। प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्विटर पर 'जॉयलैंड' का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा था, 'जॉयलैंड वास्तव में देखने में आनंददायक है। पूरी टीम को बधाई।'