OTT और थिएटर में इस हफ्ते देखिए ये फिल्में और सीरीज
क्या है खबर?
OTT पर नए साल के पहले हफ्ते कई फिल्में और सीरीज दर्शकों के बीच आईं। अब दूसरे हफ्ते भी दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज मिलने वाला है।
कई बेहतरीन फिल्में और सीरीज दर्शकों के बीच आ रही हैं, जिनका विषय लोगों के बीच चर्चा में रहा है। इस फेहरिस्त में अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' से लेकर अभय देओल की वेब सीरीज 'ट्रायल बाई फायर' तक शामिल हैं।
एक नजर इस वीकेंड आने वाली फिल्मों और सीरीज पर।
#1
कुत्ते
फिल्म 'कुत्ते' में अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और राधिका मदान जैसे 'कई शानदार कलाकार हैं। इस फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है और बोल गुलजार ने लिखे हैं।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए विशाल के बेटे आसमान निर्देशन जगत में कदम रख रहे हैं।
भूषण कुमार 'कुत्ते' को विशाल और रेखा भारद्वाज के साथ मिलकर बना रहे हैं। 'कुत्ते' 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
#2
लकड़बग्घा
विक्टर मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'लकड़बग्घा' में जानवरों को लेकर एक्शन में डूबी एक ऐसी कहानी कहने की कोशिश की गई है, जिसे पहले हिंदी सिनेमा के इतिहास में कभी नहीं कहा गया।
फिल्म में अंशुमन झा ने अर्जुन बख्शी नाम के एक पशु प्रेमी का किरदार निभाया है, जो बचपन से अपने पिता (मिलिंद सोमन) से बेजुबान और बेसहारा जानवरों के लिए लड़ना सीखता है।
यह फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में रिद्धि डोगरा भी हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वन्य जीवन पर आधारित हाल ही में वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' भी रिलीज हुई है। बॉलीवुड में पहले भी पशुओं को लेकर कई फिल्में बन चुकी हैं। इस फेहरिस्त में 'काला पर्वत', 'हाथी मेरे साथी', 'बालक' और जानवर' व 'जंगली' जैसी फिल्में शामिल हैं।
#3
ट्रायल बाई फायर
अभय देओल नेटफ्लिक्स पर 13 जनवरी को वेब सीरीज 'ट्रायल बाई फायर' लेकर आ रहे हैं। यह सीरीज 1997 में उपहार सिनेमा में लगी आग की सच्ची कहानी को दिखाएगी।
सिनेमा कांड पीड़ित एसोसिएशन की अध्यक्ष नीलम और उनके पति शेखर कृष्णमूर्ति ने इसे लिखा है। इस दंपति ने 1997 की त्रासदी में अपने दो बच्चों को खो दिया था।
सीरीज के टीजर को महज चार दिन में 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
#4
दृश्यम 2
'दृश्यम' के बाद अजय देवगन अभिनीत फिल्म 'दृश्यम 2' ने भी दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया। 18 नवंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया।
फिल्म को ओपनिंग डे से ही दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
फिल्म में श्रिया सरन, इशिता दत्ता, तब्बू और रजत कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह 13 जनवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।