रणदीप हुड्डा से लेकर आसमान भारद्वाज तक, इस साल इन निर्देशकों की होगी बॉलीवुड में शुरुआत
क्या है खबर?
इस साल जहां कई अलग-अलग किस्म की फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी, वहीं कई नए निर्देशक भी निर्देशन की दुनिया में अपने हाथ आजमाएंगे।
कई नए चेहरे भी बतौर निर्देशक हिंदी सिनेमा में अपनी पारी खेलने जा रहे हैं। शुरुआत दो दिन बाद विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज से हो रही है, जिनका बॉक्स ऑफिस पर निर्देशक के रूप में पहला इम्तिहान होने वाला है।
आइए जानते हैं वो नाम, जो पर्दे के पीछे अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं।
#1
आसमान भारद्वाज
विशाल भारद्वाज फिल्म 'कुत्ते' लेकर आ रहे हैं। वह इस फिल्म के निर्देशक नहीं, बल्कि निर्माता हैं और इसके संगीतकार भी हैं, लेकिन इसके निर्देशन की जिम्मेदारी उन्होंने अपने बेटे आसमान को दी है।
यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू और नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार हैं।
फिल्म की कहानी मुंबई पुलिस के कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों से लेकर महाराष्ट्र के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र तक फैली हुई है।
#2
विक्टर मुखर्जी
आसमान के साथ विक्टर मुखर्जी भी बतौर निर्देशक हिंदी सिनेमा में दस्तक दे रहे हैं। वह फिल्म 'लकड़बग्घा' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं।
हालांकि, इससे पहले विक्टर वेब सीरीज 'लव लस्ट एंड कंफ्यूजन' का निर्देशन कर चुके हैं, लेकिन बॉलीवुड में उनकी शुरुआत 'लकड़बग्घा' से हो रही है।
यह फिल्म भी 13 जनवरी को ही दर्शकों के बीच आ रही है। इस फिल्म में अंशुमन झा, मिलिंद सोमन और ऋद्धि डोगरा अहम भूमिका में हैं।
#3
शांतनु बागची
शांतनु ने भी निर्देशक की टोपी पहन ली है। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू' से अपनी पारी शुरू करने वाले हैं। इसमें सिद्धार्थ के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना हैं।
फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हुई एक घटना पर आधारित है, जिसमें सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट बने हैं। 20 जनवरी को यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
'मिशन मजनू' से पहले शांतनु 'नायकिल कूल शावर' नाम की एक शॉर्ट फिल्म का निर्देशन कर चुके है।
#4
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा को कई फिल्मों में दमदार भूमिका निभाते देखा जा चुका है। वह एक अभिनेता के तौर पर दर्शकों के बीच खुद को साबित कर चुके हैं और अब बतौर निर्देशक अपना दमखम दिखाने वाले हैं।
वह फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' से निर्देशक बने हैं। उन्होंने उत्कर्ष नैथानी के साथ मिलकर इस फिल्म की कहानी भी लिखी है और वह इसमें अभिनय भी कर रहे हैं।
यह फिल्म इस साल 26 मई को रिलीज होने वाली है।
#5
आदित्य निंबालकर
'हैदर' और 'कमीने' जैसी फिल्मों में विशाल भारद्वाज के सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके आदित्य निंबालकर शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'बुल' से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
वह फिल्म 'रंगून' के एसोसिएट डायरेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'तलवार' की कहानी भी लिखी थी।
'बुल' 80 के दशक की एक सच्ची घटना से प्रेरित है। यह फिल्म इस साल 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
#6
सर्वेश मेवाड़ा
कंगना रनौत अभिनीत 'तेजस' से सर्वेश मेवाड़ा भी इस साल निर्देशन में उतर रहे हैं। यह फिल्म एक साहसी लड़ाकू पायलट की कहानी कहती है, जो मई में रिलीज होनी है।
'तेजस' से पहले सर्वेश, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर अनुराग कश्यप की फिल्म 'गुलाब जामुन' का निर्देशन करने वाले थे, लेकिन घोषणा के बाद यह फिल्म आगे नहीं बढ़ी।
सर्वेश एक शॉर्ट फिल्म 'द गर्ल एंड द ऑटो रिक्शा' का निर्देशन कर चुके हैं।
#7
अवनीश बड़जात्या
निर्देशक सूरज बड़जात्या बॉलीवुड में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और अब उनके बेटे अवनीश बड़जात्या भी नए साल में बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। अवनीश को सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लो की बेटी पलोमा के साथ अपनी पहली फिल्म बनाने की जिम्मेदारी मिली है।
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह इसी साल दर्शकों के बीच आएगी।
#8
सागर अम्ब्रे
सागर अम्ब्रे, सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म 'योद्धा' के जरिए बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू कर रहे है। वह इससे पहले सुपरहिट फिलम 'उरी -द सर्जिकल स्ट्राइक' के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।
यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पुष्कर ओझा इस एक्शन ड्रामा फिल्म के सह-निर्देशक हैं।
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी मुख्य भूमिका है। 'योद्धा' धर्मा प्रोडक्शन की पहली एक्शन फ्रेंचाइजी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इस साल कई एक्शन से लबरेज फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसमें शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' शामिल है। इसके अलावा ऋतिक रोशन की 'फाइटर' में भी जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। 'टाइगर 3' और 'बड़े मियां छोटे मियां' भी एक्शन से भरपूर होंगी।