Page Loader
लॉस एंजिल्स की भीषण आग के कारण ऑस्कर नामांकन की तारीख टली, अब कब होगा कार्यक्रम? 
ऑस्कर नामांकन की तारीख में बदलाव (तस्वीर: एक्स/@AcademyMuseum)

लॉस एंजिल्स की भीषण आग के कारण ऑस्कर नामांकन की तारीख टली, अब कब होगा कार्यक्रम? 

Jan 09, 2025
09:40 am

क्या है खबर?

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर में जंगल की भीषण आग ने तबाही मचा दी है। इस आग का असर कई कार्यक्रमों और आयोजनों पर भी दिख रहा है। ऑस्कर भी इन्हीं में से एक है। दरअसल, जंगल की भीषण आग और तेज हवाओं के कारण ऑस्कर नामांकन की तारीख में बदलाव हुआ है। फिल्म अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल क्रेमर ने एक पत्र के जरिए यह जानकारी दी। आइए बताते हैं अब यह कार्यक्रम कब होगा।

तारीख

अब 19 जनवरी को होगी घोषणा

अधिकारी ने लिखा, 'हम दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी विनाशकारी आग से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारे कई सदस्य और उद्योग सहयोगी लॉस एंजिल्स क्षेत्र में रहते और काम करते हैं। हमें उनकी चिंता है। आग से प्रभावित लोगों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।' नामांकनों की घोषणा मूल रूप से 17 जनवरी को की जानी थी, लेकन अब इस तारीख में बदलाव किया गया है। ऑस्कर नामांकन अब 19 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट