ऑस्कर 2023: सर्वाधिक खिताब जीतने वाली 'एवरीथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देखें
95वां ऑस्कर पुरस्कार लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में संपन्न हो चुका है। इस बार का ऑस्कर समारोह भारत के लिए बेहद खास रहा है। देश की झोली में 2 पुरस्कार आए हैं। दूसरी ओर, ऑस्कर में इस बार फिल्म 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' ने बेस्ट पिक्चर समेत सबसे ज्यादा 7 ऑस्कर जीते। इस शानदार फिल्म को भारत में OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर घर बैठे देख सकते हैं। हालांकि, यह फिल्म केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है।
'एवरीथिंग एवरिवेयर ऑल एट वन्स' ने जीते सबसे ज्यादा पुरस्कार
'एवरीथिंग एवरीवेयर वन एट वन्स' को इस साल ऑस्कर में 11 श्रेणियों में नामांकन मिला था, जिसमें से इसने 7 पुरस्कार अपने नाम किए। के हुई क्वान और जेमी ली कर्टिस ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और अभिनेता का पुरस्कार जीता, वहीं मिशेल योह ने फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अपने नाम किया। एडिटिंग और बेस्ट स्क्रीनप्ले का खिताब भी इसी फिल्म ने जीता। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब भी इसकी झोली में आया। बेस्ट पिक्चर भी यही फिल्म रही।