
ऑस्कर 2024 में 'ओपेनहाइमर' ने मचाया धमाल, जानिए विजेताओं की पूरी सूची
क्या है खबर?
दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो ऑस्कर पर सबकी नजर रहती है। यह बाकी सभी पुरस्कार समारोहों से महत्वपूर्ण माना जाता है। सिनेप्रेमी लंबे समय ये इसकी राह देख रहे थे और अब यह इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है
10 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर का आयोजन हुआ। यह समारोह 11 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 4:00 बजे शुरू हुआ।
ऑस्कर में 'पुअर थिंग्स' और 'ओपेनहाइमर' का दबदबा रहा।
आइए जानते हैं कौन-कौन बना विजेता।
जीत
'ओपेनहाइमर' ने इन श्रेणियों में जीते पुरस्कार
रॉबर्ट डाउनी ने 'ओपेनहाइमर' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक तो क्रिस्टोफर नोलन ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब अपने नाम किया।
फिल्म के लीड हीरो किलियन मर्फी इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने, वहीं 'ओपेनहाइमर' को ही सर्वश्रेष्ठ फिल्म के खिताब से भी नवाजा गया।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट ओरिजनल स्कोर का खिताब भी 'ओपेनहाइमर' ने ही जीता।
दा वाइन जॉय रैंडोल्फ ने फिल्म 'होल्ड ओवर्स' में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की भूमिका के लिए ऑस्कर अपने नाम किया।
जानकारी
भारतीय डॉक्यूमेंट्री दौड़ से बाहर
भारत से इस बार महज एक निशा पाहुजा की रेप पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'टू किल ए टाइगर' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर में नामांकन मिला था, लेकिन इस श्रेणी में '20 डेज इन मरियापोल' ने बाजी मार ली है।
बार्बी
बस 1 पुरस्कार जीत पाई 'बार्बी'
फिल्म 'बार्बी' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में ऑस्कर मिला। फिल्म के गाने व्हॉट वॉज आई मेड फॉर को ऑस्कर में नामित किया गया था।
बेस्ट साउंड का ऑस्कर पुरस्कार फिल्म द जोन ऑफ इंट्रस्ट को मिला तो उधर द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया।
उधर 'गॉडजिला माइनस वन' बेस्ट विजुअल अफेक्ट्स तो 'द लास्ट रिपेयर शॉप' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के खिताब से सम्मानित की गई।
अन्य श्रेणियां
अन्य श्रेणियों में मिले पुरस्कार
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार 'वॉर इज ओवर' को मिला। बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का पुरस्कार 'द बॉय एंड द हीरोन' की झोली में गया।
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले का अवॉर्ड फिल्म 'एनाटॉमी ऑफ ए फॉल' ने तो बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का खिताब फिल्म 'अमेरिकन फिक्शन' ने जीता।
उधर बेस्ट मेकअप एंड हेयर स्टाइलिंग, कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का खिताब 'पुअर थिंग्स' को मिला।
'द जोन ऑफ इंट्रस्ट' ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म की श्रेणी में बाजी मारी।
शुरुआत
कब हुई थी ऑस्कर की शुरुआत?
अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर पुरस्कार यह हर साल सिनेमा में अपना योगदान देने वालों को अमेरिका की अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से दिया जाता है।
इस पुरस्कार समारोह का आयोजन सबसे पहले 16 मई, 1929 में किया था। ऑस्कर का पहला समारोह अमेरिका के एक होटल में आयोजित हुआ था, जो सिर्फ 15 मिनट तक चला था।
बता दें कि ऑस्कर ट्रॉफी 13.5 इंच लंबी और इसका वजन 8.5 पाउंड यानी 3.85 किलो होता है।