
विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' आज देखेंगे नरेंद्र मोदी, संसद भवन में दिखाई जाएगी फिल्म
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में बने हुए थे और अब जबकि उन्हाेंने अभिनय से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है तो एक बार फिर वह जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
एक्स पर विक्रांत ट्रेंड कर रहे हैं और उनके एक्टिंग छोड़ने के फैसले पर प्रशंसक तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।
इसी बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 दिसंबर को 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने वाले हैं।
मौजूदगी
ओम बिरला भी होंगे स्क्रीनिंग में मौजूद
मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज शाम फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।
स्क्रीनिंग शाम 7 बजे संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में होने वाली है। इस मौके पर उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद होंगे।
पिछले महीने गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर लिखा था, 'द साबरमती रिपोर्ट' की टीम से मुलाकात की और सच को सामने लाने के लिए उनके साहस पर बधाई भी दी।'
समर्थ्रन
मोदी ने भी किया था फिल्म का समर्थन
उधर मोदी ने एक यूजर के पोस्ट पर जवाब दिया था, 'अच्छी बात है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी एक ऐसे तरीके से, जिससे आम लोग इसे देख सकें। एक फर्जी कहानी कुछ समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।'
दरअसल, एक यूजर ने ट्वीट कर 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के कारण बताए थे। जैसे ही इस पर मोदी की प्रतिक्रिया आई, यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कहानी
गोधरा कांड पर आधारित है 'द साबरमती रिपोर्ट'
'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री सवार थे।
इस ट्रेन के एक कोच में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी और इस घटना में 59 लोगों की जान चली गई। इसके चलते पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे।
इस घटना और दंगों को हिंदी और अंग्रेजी मीडिया ने कैसे दिखाया, फिल्म इसी को दिखाती है।
फिल्म
कई राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत ने पत्रकार की भूमिका निभाई है और एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
यह फिल्म करीब 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई है। फिल्म के लिए भले अब तक ये लागत वसूलना मुश्किल रहा है, लेकिन रिलीज के 15वें दिन इसने 2.1 करोड़ की शानदार कमाई की है।
फिल्म को उत्तर प्रदेश, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे कई राज्याें में टैक्स फ्री किया गया है।