
जाह्नवी कपूर के जन्मदिन पर फिल्म 'देवरा' से उनकी नई झलक आई सामने, यहां देखिए
क्या है खबर?
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर 6 मार्च को अपना 27वां जन्मदिन मना रह हैं।
इस खास मौके अभिनेत्री की आगामी फिल्म 'देवरा' से उनकी नई झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका अदाएं देखने लायक हैं।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि इसके जरिए जाह्नवी दक्षिण भारतीय सिनेमा मे कदम रखने जा रही हैं।
'देवरा' में जाह्नवी की जोड़ी दिग्गज अभिनेता जूनियर एनटीआर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
देवरा
5 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
निर्माताओं ने 'देवरा' से जाह्नवी की नई झलक साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
इस फिल्म में सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह सैफ और एनटीआर के बीच पहला सहयोग है।
यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु समेत तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
'देवरा' एक नहीं, बल्कि दो भागों में रिलीज होगी। फिल्म का पहला भाग 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Wishing our beloved Thangam, #JanhviKapoor a happy and joyous birthday!! ✨#Devara 🌊 @tarak9999 #KoratalaSiva #SaifAliKhan @NANDAMURIKALYAN @sabucyril @RathnaveluDop @sreekar_prasad @anirudhofficial @Yugandhart_ @YuvasudhaArts @NTRArtsOfficial @DevaraMovie @Tseries… pic.twitter.com/Z0wH5qzyjV
— Devara (@DevaraMovie) March 6, 2024