Page Loader
जब नसीरुद्दीन शाह पर चाकू से हुआ था हमला, ओम पुरी ने बचाई थी जान
20 जुलाई को है नसीरुद्दीन शाह का जन्मदिन

जब नसीरुद्दीन शाह पर चाकू से हुआ था हमला, ओम पुरी ने बचाई थी जान

Jul 20, 2022
02:34 pm

क्या है खबर?

नसीरुद्दीन शाह हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। फिल्मी पर्दों के साथ ही वह थिएटर के मंचों पर भी सक्रिय हैं। उनके अभिनय का जादू लगातार बरकरार है। नसीरुद्दीन ने थिएटर से OTT तक का सफर तय किया है। फिल्म जगत में ओम पुरी और नसीरुद्दीन की दोस्ती काफी लोकप्रिय थी। एक बार उनपर एक अभिनेता ने हमला कर दिया था और ओम पुरी ने ही उनकी जान बचाई थी।

किताब

किताब में किया घटना का जिक्र

नसीरुद्दीन ने अपने फिल्मी सफर और जीवन की अहम घटनाओं को एक किताब 'ऐंड देन वन डे' में लिखा है। इसी किताब में उन्होंने एक घटना का जिक्र किया है जब एक सह-अभिनेता ने उनपर चाकू से हमला कर दिया था। 1977 में 'भूमिका' की शूटिंग के दौरान शाह और ओम एक रेस्टॉरेंट में खाना खाने गए थे। तभी वहां अभिनेता जसपाल पहुंचे और उन पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना

पीछे से मारा गया था चाकू

घटना को बयान करते हुए शाह ने किताब में लिखा है कि अचानक उनके पीठ में कुछ बहुत तेज लगा। वह जैसे-तैसे उठने की कोशिश कर रहे थे तभी सामने बैठे ओम पुरी उनके पीछे किसी पर लपके। जब वह पीछे मुड़े तो देखा कि जसपाल के हाथ में चाकू था और उसकी नोक पर खून लगा हुआ था। शाह को तुरंत अस्पताल जाने की जरूरत थी, लेकिन स्टाफ ने पुलिस आने तक उन्हें निकलने से मना कर दिया।

दर्द

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद पुलिस और एंबुलेंस आई। उन्हें मुंबई स्थित कूपर अस्पताल ले जाया गया। शाह लिखते हैं कि उस वक्त वह काफी दर्द में थे। उन्हें पता नहीं था कि उन्हें कहां ले जाया जा रहा है। वे प्रार्थना कर रहे थे कि उन्हें थाने न ले जा रहे हो। जसपाल और उनकी आपस में बनती नहीं थी, जिस कारण जसपाल ने उनको चाकू मारा। जसपाल को गिरफ्तार किया गया था, और दो दिन बाद जमानत पर छोड़ा गया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

1982 में नसीरुद्दीन ने अभिनेत्री रत्ना पाठक से शादी की थी। 1987 में नसीरुद्दीन को पद्मश्री से नवाजा गया था। 2003 में उन्हें पद्म भूषण दिया गया।

फिल्में

इन चर्चित फिल्मों में नजर आए नसीरुद्दीन

नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई, 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुआ था। 1980 की फिल्म 'हम पांच' से नसीरुद्दीन को पहचान मिली थी। इसके बाद 1983 में उनकी फिल्म मासूम से उन्हें नई शोहरत मिली। नसीरुद्दीन 'सरफरोश', 'आक्रोश', 'मिर्च मसाला', 'अ वेडनसडे', 'द डर्टी पिक्चर' और 'इश्किया' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। वहीं, नसीरुद्दीन ने 'मी रकसम' और 'बंदिश बैंडिट' जैसे OTT शो में भी नजर आ चुके हैं।