LOADING...
'ओल्ड मनी' का प्रोमो वीडियो जारी, सलमान खान ने एपी ढिल्लों को दी यह सलाह
'ओल्ड मनी' का प्रोमो वीडियो जारी (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

'ओल्ड मनी' का प्रोमो वीडियो जारी, सलमान खान ने एपी ढिल्लों को दी यह सलाह

Aug 06, 2024
02:08 pm

क्या है खबर?

पंजाबी गायक एपी ढिल्लों का नया गाना 'ओल्ड मनी' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से इस गाने की घोषणा हुई है, तब से यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह गाना इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसमें एपी के साथ संजय दत्त और सलमान खान भी नजर आएंगे। अब सलमान ने 'ओल्ड मनी' गाने का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें एमी के साथ सलमान की भी झलक दिख रही है।

ओल्ड मनी

9 अगस्त को रिलीज होगा गाना 

सलमान ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'ओल्ड मनी' गाने का प्रोमो साझा किया है, जिसमें भाईजान को एपी और उनके दोस्त के साथ तनावपूर्ण बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सलमान, एपी को एक सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। टीजर में संजय की झलक देखने को नहीं मिली है। सलमान ने गाने की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठा दिया है। यह गाना 9 अगस्त को रिलीज होने वाला है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो