
बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर
क्या है खबर?
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को दर्शकों और समीक्षकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
इसमें अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
बेशक 'ओह माय गॉड 2' को सनी देओल की 'गदर 2' से भिड़ंत का नुकसान हुआ हो, लेकिन बावजूद इसके टिकट खिड़की पर फिल्म की कमाई 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है।
बॉक्स ऑफिस
150 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'ओह माय गॉड 2' ने अपनी रिलीज के गुरुवार (7वें दिन) को 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 84.72 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म को लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
'ओह माय गॉड 2' का निर्देशन अमित राय ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
'ओह माय गॉड 2' 2012 में आई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है।
बयान
'ओह माय गॉड 2' और 'गदर 2' की सफलता पर अक्षय ने कही ये बात
बीते दिन अक्षय ने 'ओह माय गॉड 2' और 'गदर 2' की सफलता के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। इसी के साथ उन्होंने भारतीय फिल्म इतिहास का सबसे महान सप्ताह देने के लिए दर्शकों को धन्यवाद कहा है।
दिलचस्प बात यह है कि अक्षय ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह 'गदर 2' का 'उड़ जा काले कावां' गाने गाते नजर आए।
बता दें, 'गदर 2' की कमाई 300 करोड़ की ओर है।