बॉक्स ऑफिस: लगातार घट रही है 'ओह माय गॉड 2' की दैनिक कमाई, जानिए कुल कारोबार
क्या है खबर?
यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इस फिल्म की कहानी और सभी कलाकारों की अदाकारी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
यही वजह है कि फिल्म की कमाई टिकट खिड़की पर 150 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। हालांकि, पिछले सोमवार से फिल्म की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है।
बॉक्स ऑफिस
150 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
सैकनिल्क के अनुसार, 'ओह माय गॉड 2' ने रिलीज के 18वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई है।
लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 137.07 करोड़ रुपये हो गया है।
'ओह माय गॉड 2' का निर्देशन अमित राय ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
इसमें यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ओह माय गॉड 2
'OMG 2' बनी 'A' सर्टिफिकेट वाली चौथी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म
'ओह माय गॉड 2' 'A' सर्टिफिकेट वाली बॉलीवुड की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इसमें पहले स्थान पर है 'कबीर सिंह', जिसने बॉक्स ऑफिस पर 278.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' दूसरे स्थान पर है। इस फिल्म ने 252.90 करोड़ रुपये कमाए थे।
अदा शर्मा की 'द केरल स्टोरी' तीसरे पायदान पर है। इस फिल्म ने 242.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।