थिएटर में रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित फिल्म 'न्याय', हाईकोर्ट का रोक से इनकार
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' चर्चा में है। जब से इसकी घोषणा हुई है, यह विवादों में बनी हुई है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बार फिर फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। लिहाजा 'न्याय' अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन अब फिल्म पर्दे पर आने वाली है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
बयान
क्या बोले फिल्म के निर्माता?
स्पॉटबॉय के मुताबिक फिल्म के निर्माता राहुल शर्मा ने कहा, "हमें न्यायपालिका पर भरोसा था कि न्याय जरूर मिलेगा और हम इस फैसले से बेहद खुश हैं। हमने हमेशा बताया है कि यह फिल्म हम पैसा कमाने के लिए नहीं बना रहे थे।"
उन्होंने कहा, "हम इस फिल्म के माध्यम से सच को सामने लाना चाहते हैं ताकि न्याय हो सके। अब जब सिनेमाघर खुलेंगे तब यह फिल्म थियेटर में रिलीज की जाएगी।"
मांग
फिल्म पर रोक लगाने के लिए सुशांत के पिता ने दायर की थी याचिका
फिल्म पर रोक लगाने के लिए सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने दिल्ली हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जो पिछले महीने कोर्ट ने खारिज कर दी थी। उन्होंने कहा था कि सुशांत पर बनने वाली किसी भी फिल्म से उनकी मौत के गवाह प्रभावित होंगे।
इसके बाद कोर्ट ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को आदेश दिया था कि कोर्ट के फैसले तक फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा और अब कोर्ट ने रिलीज की अनुमति दे दी है।
ट्रेलर
11 जून को रिलीज हुआ था फिल्म का ट्रेलर
बता दें कि 11 जून को फिल्म 'न्याय' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस फिल्म में अभिनेता जुबैर खान ने सुशांत सिंह राजपूत का किरदार निभाया हैं, वहीं, अभिनेत्री श्रेया शुक्ला इसमें रिया चक्रवर्ती से प्रेरित किरदार निभा रही हैं।
सरला सरावगी और राहुल शर्मा इस फिल्म के निर्माता हैं, वहीं, दिलीप गुलाटी ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। इस फिल्म में अमन वर्मा, असरानी, शक्ति कपूर, सोमी खान और सुधा चंद्रन भी अहम भूमिका में हैं।
दुखद
पिछले साल 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे सुशांत
14 जून, 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार और चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था, जिसके बाद इस मामले की CBI, ED और NCB की जांच जारी है।
सुशांत केस में उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा था। अब भी इस केस की जांच चल रही है और आए दिन कोई न कोई खुलासे होते रहते हैं।