ड्रग्स मामला: NCB ने सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया
क्या है खबर?
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का निधन अभी तक पूरे देश के लिए गुत्थी बनी हुई है।
उनकी मौत के मामले की जांच के दौरान ड्रग कनेक्शन का खुलासा होने के बाद इस मामले में NCB की एंट्री हुई और तभी से लगातार कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।
अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो( NCB) ने ड्रग्स केस में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार कर लिया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
शिकंजा
हैदराबाद से हुई सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी
सुशांत के फैंस पिछले काफी समय से सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।
इस सिलसिले में कई लोग पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। सुशांत की मौत के बाद उनसे जुड़े कई लोगों का नाम सामने आया था।
उनमें से एक नाम सिद्धार्थ पिठानी का भी था, जो सुशांत के साथ उन्हीं के फ्लैट में रहते थे।
पड़ताल
CBI भी कर चुकी है पिठानी से पूछताछ
सिद्धार्थ पिठानी वही शख्स हैं, जिन्होंने आत्महत्या के बाद सुशांत को पहली बार देखा था। सुशांत की मौत की जांच कर रही CBI भी कई बार पिठानी से पूछताछ कर चुकी है।
उन्होंने CBI से कहा था कि पिछले साल जनवरी से वह सुशांत के साथ ही रह रहे थे और पिठानी ने ही चाकू से सुशांत के गले पर लगा कपड़ा काटा। फिर वहां मौजूद एक शख्स के साथ बेड पर चढ़कर सुशांत की बॉडी को नीचे उतारा था।
नई शुरुआत
बीते हफ्ते पिठानी ने की थी सगाई
पिछले हफ्ते ही सिद्धार्थ पिठानी की सगाई हुई है। अब भले ही पिठानी अपने जीवन का एक नया पड़ाव शुरू कर बेहद खुश नजर आ रहे थे, लेकिन सुशांत के प्रशंसक नाखुश थे।
एक यूजर ने लिखा, तो क्या अगर पिठानी ने सगाई कर ली है। उसका समय भी जल्द आएगा।
एक ने लिखा, कर्म कभी पीछा नहीं छोड़ता। तुम्हारा नंबर भी आएगा। एक ने लिखा, दोस्त खुश तो हो, लेकिन ध्यान रखना की अभी जांच पूरी नहीं हुई है।
तलाश
साहिल शाह भी है NCB की रडार पर
पिछले महीने ड्रग्स मामले की जांच में साहिल शाह की भूमिका सामने आई थी। आरोपी ने ही सुशांत को ड्रग्स की आपूर्ति की थी। NCB ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था।
एजेंसी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था, "पिछले छह महीने से साहिल शाह हमारे लिए एक पहेली बना हुआ था। हमने मलाड स्थित उसके घर पर छापा मारा।उसकी मां और पत्नी वहीं पर थी।"
साहिल फिलहाल फरार है। NCB उसकी तलाश कर रही है।
दुखद
पिछले साल 14 जून को अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे सुशांत
पिछले साल 14 जून को सुशांत के फ्लैट से उनका शव बरामद किया गया था। कहा जा रहा था कि उन्होंने खुदकुशी की है।
परिजनों, प्रशंसकों और बिहार सरकार की लगातार मांग के बाद केस को मुंबई पुलिस के हाथों से निकालकर CBI को सौंप दिया गया था।
समय के साथ जांच आगे बढ़ती गई और इसमें CBI के बाद ED व NCB की भी एंट्री हो गई। इस मामले में NCB की जांच अब भी जारी है।