सुशांत के जीवन पर बनी फिल्म 'न्याय' पर रोक लगाने से कोर्ट का इनकार, याचिका खारिज
सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बनी फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए दिवंगत अभिनेता के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने दिल्ली हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। अब कोर्ट ने इस पर फैसला सुनाते हुए उनकी यह याचिका खारिज कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव नरूला ने सुशांत के पिता की याचिका खारिज की है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
किस बात से थी सुशांत के पिता को दिक्कत?
सुशांत के पिता ने किसी को भी फिल्म में उनके बेटे का नाम या उनसे जुड़े पात्रों के इस्तेमाल को रोक लगाने की मांग की थी। याचिका के बाद कोर्ट ने फिल्म के निर्देशक दिलीप जोशी और निर्माता सरला सराओगी व राहुल शर्मा को आदेश दिया था कि कोर्ट के फैसले तक इस फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा। हालांकि, अब यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। 'न्याय' 11 जून, 2021 को दर्शकों के बीच आ रही है।
केके सिंह ने लगाया था बेटे के मौलिक अधिकार हनन करने का आरोप
केके सिंह के मुताबिक सुशांत की जिंदगी पर कोई फिल्म बनाना उनकी निजता के मौलिक अधिकार का हनन है। उनका कहना था कि फिल्म में गलत चित्रण करने का प्रयास भी किया गया है। यह काम उन लोगों ने ही किया, जिन पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप हैं। केके सिंह ने यह भी कहा था कि सुशांत पर बनने वाली किसी भी फिल्म से उनकी मौत के मामले के गवाह प्रभावित होंगे।
14 अप्रैल को रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर
14 अप्रैल को ही सुशांत के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'न्याय' का टीजर रिलीज हुआ था। टीजर में सुशांत और रिया चक्रवर्ती के रिश्ते को दिखाया है। सुशांत से प्रेरित किरदार जुबैर खान ने निभाया है, जबकि रिया का किरदार श्रेया शुक्ला निभा रही हैं। शक्ति कपूर इस फिल्म में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के चीफ राकेश अस्थाना का किरदार निभाएंगे। फिल्म में अमन वर्मा, सोमी खान और सुधा चंद्रन भी अहम भूमिका में हैं।
14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे सुशांत
14 जून, 2020 को सुशांत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार और चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था, जिसके बाद इस मामले की CBI, ED और NCB की जांच जारी है। सुशांत केस में उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जेल भी जाना पड़ा था। अब भी इस केस की जांच चल रही है और आए दिन कोई न कोई खुलासे होते रहते हैं।