क्या नुसरत जहां ने कर ली यश दासगुप्ता से शादी? जन्मदिन की तस्वीरों ने किया इशारा
पिछले काफी समय से बंगाली फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री और TMC सांसद नुसरत जहां अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ उनके अफेयर की खबरों से गपशप गली गुलजार रही है और अब लगता है कि दोनों एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोशल मीडिया पर नुसरत ने बॉयफ्रेंड यश को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपनी शादी की तरफ इशारा किया है। आइए जानते हैं कैसी है चर्चा।
सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं ये तस्वीरें
काफी समय से नुसरत और यश के अफेयर की खबरें आ रही हैं। यश के जन्मदिन पर नुसरत ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी में दो तस्वीरें साझा की हैं। एक में वह यश के साथ बैठी हैं और केक वाली तस्वीर में हसबैंड और डैड लिखा है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लगता है नुसरत ने यह जवाब अपने प्रशंसकों को दिया है, जो उनसे बार-बार यश के साथ उनके संबंधों को लेकर सवाल पूछते हैं।
बच्चे को लेकर यश दासगुप्ता ने तोड़ी चुप्पी
नुसरत इस साल अगस्त में एक बेटे की मां बनी थीं। यश ने पहली बार इस पर बात की। उन्होंने कहा, "जब नुसरत ने मुझे बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं तो मैंने उनसे कहा था कि वह चाहती हैं तो आगे बढ़ सकती हैं। मैंने कहा था कि आखिरी फैसला उनका ही होगा।" यश ने बताया, "मैंने नुसरत से कहा था कि मैं कभी उनका साथ नहीं छोड़ूंगा। मैं बच्चा चाहता था, लेकिन मैंने अपना फैसला उन पर नहीं थोपा।"
यश के साथ अपनी शादी को लेकर क्या बोली थीं नुसरत?
एक हालिया इंटरव्यू में नुसरत और यश से उनकी शादी और बच्चे के बारे में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "क्या लोगों को पता है कि हमारी शादी हुई है या नहीं? हम अपनी निजी जिंदगी पर बात नहीं करते तो इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों की कही बातें ही सच हों।" उन्होंने कहा, "हम लोग हर चीज की घोषणा हाथ में पोस्टर लेकर नहीं करेंगे। बेहतर होगा कुछ चीजें अस्पष्ट ही रहने दें।"
दो साल पहले नुसरत ने की थी निखिल जैन से शादी
नुसरत ने 19 जून, 2019 में तुर्की के बोडरम सिटी में कोलकाता के व्यवसायी निखिल जैन से शादी की थी। दोनों की मुलाकात कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। उन्होंने एक साल के अंदर ही शादी करने का फैसला कर लिया था। शादी के दिन निखिल और नुसरत की खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन किसे पता था कि सात जन्मों तक साथ रहने का वादा करने वाली यह जोड़ी शादी के दो साल बाद अलग हो जाएगी।
इस फिल्म में साथ दिखे थे नुसरत और यश दासगुप्ता
बता दें कि नुसरत और यश पिछले साल दिसंबर में राजस्थान ट्रिप पर गए थे, यहां से वे नजदीक आए और उनके बीच प्यार पनपने लगा। नुसरत और यश ने फिल्म 'SOS कोलकाता' में साथ काम किया था। दोनों ही राजनीति में भी सक्रिय हैं।