कोर्ट ने भी कानूनी रूप से अवैध बताई अभिनेत्री नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी
क्या है खबर?
बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। बिजनेसमैन निखिल जैन से अपनी शादी को लेकर वह काफी समय से विवादों में घिरी हुई हैं।
नुसरत ने अपनी इस शादी को अमान्य करार दिया था। अब कोलकाता के एक कोर्ट ने भी कह दिया है कि अभिनेत्री की शादी कानूनी रूप से वैध नहीं है।
आइए जानते हैं कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कुछ कहा।
आदेश
कोर्ट ने कहा- तुर्की में कभी पंजीकृत नहीं हुई नुसरत और निखिल की शादी
कोलकाता के कोर्ट द्वारा पास किए गए आदेश में कहा गया कि स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत नुसरत और निखिल की शादी नहीं हुई है।
अदालत ने निखिल के इस दावे को संज्ञान में लिया कि उन्होंने और नुसरत ने पश्चिमी और भारतीय परंपरा तथा हिंदू शादी के अनुष्ठानों के बाद करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की दावत रखी थी, लेकिन तुर्की में उनकी शादी कभी पंजीकृत ही नहीं हुई, इसलिए यह शादी अमान्य है।
बयान
शादी को लेकर हुए विवाद पर क्या बोली थीं नुसरत?
नुसरत ने दावा किया था कि कारोबारी निखिल के साथ उनकी शादी कानूनी नहीं, बल्कि लिव-इन-रिलेशनशिप है, क्योंकि तुर्की में हुई उनकी शादी को भारतीय कानून के अनुसार मान्यता नहीं मिली है।
नुसरत ने कहा था, "निखिल के साथ मेरी शादी तुर्की विवाह नियम के तहत हुई थी, इसलिए भारत में यह शादी अवैध है। उन्होंने ना तो होटल के बिल भरे और ना ही शादी का कोई खर्च उठाया। निखिल ने मेरे पैसों का गलत इस्तेमाल किया।"
नई शुरुआत
दो साल पहले हुई थी नुसरत और निखिल की "शादी"
निखिल कोलकाता के एक व्यवसायी हैं। नुसरत से उनकी मुलाकात कोलकाता में एक कार्यक्रम में हुई थी। दोनों ने एक साल में शादी करने का फैसला किया और 19 जून, 2019 को तुर्की के बोडरम सिटी में भव्य शादी की।
नुसरत की प्रेग्नेंसी को लेकर भी विवाद हुआ था। निखिल ने साफ कह दिया था कि यह बच्चा उनका नहीं है। नुसरत ने अगस्त में बेटे को जन्म दिया था। उन्होंने अपने बेटे का नाम यिशान जे दासगुप्ता रखा है।
खुलासा
दिवाली पर नुसरत ने यशदास गुप्ता के साथ किया अपना रिश्ता सार्वजनिक
निखिल से शादी के विवाद के साथ-साथ नुसरत लगातार बंगाली अभिनेता यशदास गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहीं। इस साल दिवाली के मौके पर उन्होंने यशदास गुप्ता संग अपना रिश्ता जगजाहिर किया।
नुसरत ने दिवाली पर पति यश और बेटे ईशान के साथ अपनी पहली बार तस्वीर साझा की। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं।
निखिल से अलग होने के बाद पहली बार नुसरत की मांग में सिंदूर नजर आया था।
जानकारी
नुसरत ने 2019 चुनावों में हासिल की थी जीत
नुसरत जहां ने साल 2019 में पहली बार चुनावी मैदान में कदम रखा था। वह लोकसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हुई थीं। उन्होंने पहली बार ही चुनाव लड़ा था और बड़ी संख्या मे वोट पाकर जीत हासिल की थी।