Page Loader
संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आ सकती हैं नुसरत भरूचा

संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आ सकती हैं नुसरत भरूचा

Jun 03, 2021
02:45 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री नुसरत भरूचा के पास इन दिनों फिल्मों की कमी नहीं है। उनके पास फिलहाल एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। अब एक और फिल्म उनके खाते से जुड़ने जा रही है। सुनने में आ रहा है कि नुसरत अब बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अभिनय की पारी शुरू कर सकती हैं। अब यह खबर सुन उनके प्रशंसक बेशक फूले नहीं समाएंगे। आइए जानते हैं नुसरत और भंसाली की फिल्म को हवा कैसी मिली।

चर्चा

भंसाली के ऑफिस के बाहर दिखीं नुसरत

नुसरत अब भंसाली के खेमे में शामिल हो सकती हैं। दरअसल, हाल ही में उन्हें भंसाली के जुहू स्थित ऑफिस के बाहर देखा गया। इसके बाद उनके साथ आने को लेकर सुगबुगुहाट शुरू हो गई। उन्हें वहां देखने के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक कयास लगाने लगे हैं कि नुसरत और भंसाली साथ काम करने वाले हैं। हालांकि, अभी इस पर भंसाली और नुसरत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

शुरुआत

नुसरत ने 'संतोषी मां' से रखा था बॉलीवुड में कदम

नुसरत ने फिल्म 'जय संतोषी मां' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 2011 में रिलीज हुई 'प्यार का पंचनामा' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। यह फिल्म उनके लिए फायदेमंद साबित हुई और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 'प्यार का पंचनामा 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'ड्रीम गर्ल' में भी नुसरत ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया। हाल ही में उन्हें फिल्म 'अजीब दास्तांस' में देखा गया था।

चर्चा

'जनहित में जारी' को लेकर भी सुर्खियों में हैं नुसरत

नुसरत आजकल फिल्म 'जनहित में जारी' को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म को लेकर वह इसलिए भी चर्चा में हैं क्योंकि इसमें वह एक बेहद बोल्ड भूमिका निभाने जा रही हैं। नुसरत फिल्म में कॉन्डम बेचती नजर आएंगी। नुसरत इस फिल्म में छोटे शहर की शिक्षित लड़की की भूमिका में होंगी, जो एक नौकरी की तलाश में है। उसे एक कॉन्डम बनाने वाली कंपनी में सेल्स एंड प्रमोशन एग्जीक्यूटिव के रूप में नौकरी मिल जाती है।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आएंगी नुसरत

नुसरत की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'हुड़दंग' में नजर आएंगी। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सनी कौशल नजर आएंगे। वह विशाल फूरिया के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म 'छोरी' में भी अहम भूमिका निभाएंगी। नुसरत को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'राम सेतु' में भी देखा जाएगा। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नुसरत, अक्षय की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी।