Page Loader
नुसरत भरूचा 'छोरी 2' के सेट पर हुईं चोटिल, चेहरे पर लगे टांके
नुसरत भरूचा 'छोरी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं (फोटो- इंस्टा/@nushrrattbharuccha)

नुसरत भरूचा 'छोरी 2' के सेट पर हुईं चोटिल, चेहरे पर लगे टांके

Jan 10, 2023
12:36 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह हाल ही में फिल्म के सेट पर एक एक्शन सीक्वेंस करते हुए चोटिल हो गईं। 'प्यार का पंचनामा 2' में नुसरत की सह-कलाकार इशिता राज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें नुसरत चेहरे पर टांके लगवाती हुई दिखाई दे रही हैं। बता दें, नुसरत इससे पहले दिसंबर में भी इसी फिल्म के सेट पर चोटिल हुई थीं।

आगामी फिल्में

नुसरत के पास हैं कई फिल्में

यह फिल्म 2021 में आई 'छोरी' का सीक्वल है। 'छोरी' में नुसरत ने एक गर्भवती महिला की भूमिका निभाई थी और कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक मुद्दे को उजागर किया था। नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार अक्षय कुमार अभिनीत 'राम सेतु' में नजर आई थीं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। नुसरत जल्द बेलमकोंडा श्रीनिवास अभिनीत 'छत्रपति' की हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'सेल्फी' और 'अकेली' का भी हिस्सा हैं।