
नुसरत भरूचा 'ड्रीम गर्ल 2' से निकाले जाने पर बोलीं- बड़ा बुरा लगा, लड़ती भी क्या?
क्या है खबर?
नुसरत भरूचा इन दिनों फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। फिल्म में यूं तो हर कलाकार के काम की तारीफ हो रही है, लेकिन नुसरत ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
हाल ही नुसरत ने अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' पर बात की। उन्होंने सीक्वल का हिस्सा न बन पाने पर नाराजगी जाहिर की।
बयान
"मुझे मेरी ही फिल्म के सीक्वल से बाहर कर दिया"
नुसरत पहले भी कई दफा इस पर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं।
हाल ही में जब उनसे दूसरी किस्त का हिस्सा न बनाए जाने पर बात की तो वह बोलीं, मुझे बहुत बुरा लगा था, जब मुझे मेरी ही फिल्म के सीक्वल से बाहर कर दिया। दूसरे भाग में हीरोइन के सिवा हर पुराना कलाकार मौजूद था, ये देखना और भी दुखद था। ये बिल्कुल ठीक नहीं है, लेकिन चलो ठीक है। कोई समस्या नहीं।
दो टूक
मुझे पता था जवाब ना ही मिलेगा-नुसरत
जब नुसरत से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए लड़ाई लड़ी तो उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो नहीं। मैं किसी ऐसी चीज के लिए नहीं लड़ सकती, जिसके बारे में मुझे पता है कि वह किसी भी तरह से बदलने वाली नहीं है। जहां मुझे पता है कि जवाब ना ही मिलेगा। मैं क्या लड़ूं? मैं क्या कहतीं? 'मैं क्यों नहीं?' वो साफ कह देते कि वो मुझे नहीं चाहते।"
पसंद
मैं किसी की पसंद पर सवाल नहीं उठा सकती- नुसरत
नुसरत बोलीं, सच्चाई यही है। जहां आपके हाथ में कुछ नहीं, वहां बोलकर कोई फायदा नहीं। बस बात यहीं खत्म हो जाती है। आखिरकार, यह किसी की पसंद है। मैं आपकी पसंद पर सवाल नहीं उठा सकती।
बता दें कि इससे पहले नुसरत ने कहा था कि उनकी जगह फिल्म में अनन्या पांडे को क्यों रखा गया, उन्हें यह बिल्कुल समझ नहीं आया। वह बोली थीं कि ये बात कुछ ऐसी थी, जिसके लिए वह लड़ भी नहीं सकती थीं।
सीक्वल
'ड्रीम गर्ल 2' के कलाकार और कमाई
'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर पूजा बनकर दर्शकों को अपना दीवाना बनाया।
उनके अलावा फिल्म में अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी और विजय राज भी थे, जो पहले भाग का भी हिस्सा थे। परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, असरानी और सीमा पहवा भी फिल्म में नजर आए। बस दूसरे भाग में नुसरत को शामिल नहीं किया गया।
35 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'ड्रीम गर्ल 2' ने 141 करोड़ रुपये कमाए थे।