नुसरत भरूचा की 'अकेली' ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध
क्या है खबर?
नुसरत भरूचा, निशांत दहिया, साही हलेवी, राजेश जैस और आमिर बाउट्रॉस जैसे सितारों से सीज फिल्म 'अकेली' आज (25 अगस्त) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इसका निर्देशन प्रणय मेश्राम द्वारा किया गया है।
फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को बड़ा झटका लगने वाला है।
दरअसल, 'अकेली' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई।
ऑनलाइन लीक
फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, 'अकेली' तमिल रॉकर्स, मूवी रूल्ज, फिल्मी जिला और अन्य टॉरेंट वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड कर रहे हैं।
टिकट खिड़की पर 'अकेली' का मुकाबला 'घूमर', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', 'ओह माय गॉड 2' और 'जेलर' से होगा।
इसके अलावा आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' भी आज सिनेमाघरों में 'ओह माय गॉड 2' रिलीज हो चुकी है। हालांकि, यह फिल्म भी ऑनलाइन लीक हो गई है।
फिल्म
20 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
'अकेली' की कहानी गुंजन सक्सेना , आयुष तिवारी , असीम अहमद अब्बासी और प्रणय मेश्राम ने लिखी है, जबकि यह फिल्म अपर्णा पडगांवकर , शशांत शाह और विकी सिडाना द्वारा निर्मित है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अकेली' की लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
गौरतलब है कि 'अकेली' के बाद नुसरत अपनी फिल्म 'छोरी' के सीक्वल 'छोरी 2' में नजर आएंगी।
फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर यह खत्म हुई थी।