
'द वैक्सीन वॉर' की रिलीज पर अनुपम खेर ने लिया लालबाग के राजा का आशीर्वाद
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' आज (28 सितंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है।
अब फिल्म की रिलीज और गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अनुपम ने मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन किए।
इस दौरान वह बप्पा की भक्ति में लीन नजर आए।
अनुपम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गणपति का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Actor Anupam Kher offers prayers at Mumbai's Lalbaugcha Raja. (27.09)#GaneshChaturthi2023 pic.twitter.com/7hentG2JH8
— ANI (@ANI) September 28, 2023
द वैक्सीन वॉर
इन फिल्मों में नजर आएंगे अनुपम
फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में अनुपम के अलावा नाना पाटेकर और राइमा सेन समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में कोरोना वायरस के दौरान की भयावह तस्वीर से रूबरू कराया जा रहा है।
अभिनेता कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का भी हिस्सा हैं, जो 24 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसके अलावा अनुपम 'कागज 2' में नजर आएंगे।
उन्हें आखिरी बार नीरज पांडे की सीरीज 'द फ्रीलांसर' में नजर आए थे, जो डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है।