'नमस्ते लंदन' के लिए कैटरीना कैफ नहीं, बल्कि ये अभिनेत्री थीं निर्माताओं की पहली पसंद
क्या है खबर?
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' को 18 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म होली के मौके पर यानी 14 मार्च को एक बार फिर रिलीज होगी।
यह फिल्म पहली बार 23 मार्च, 2007 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।
कैटरीना और अक्षय की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कैटरीना फिल्म के लिए निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थीं।
रिपोर्ट
ऐश्वर्या राय ने ठुकराई थी फिल्म
DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नमस्ते लंदन' के लिए कैटरीना निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थीं। कैटरीना से पहले निर्माताओं ने यह ऑफर ऐश्वर्या राय को दिया था। इस बात का खुलासा खुद ऐश्वर्या ने किया था।
इतना ही नहीं, इस फिल्म को करने के लिए अक्षय खुद ऐश्वर्या से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने अभिनेत्री को खूब मनाया भी। हालांकि, उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
बता दें कि अक्षय और ऐश्वर्या फिल्म 'खाकी' में साथ काम कर चुके हैं।
नमस्ते लंदन
अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें फिल्म
'नमस्ते लंदन' का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म का निर्माण भी इन्होंने ही किया था।
21 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में 37.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह 71.02 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
इस फिल्म में ऋषि कपूर, नीना वाडिया, उपेन पटेल और क्लाइव स्टैंडन जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।