'सर्कस' से दर्शक हुए निराश, इस साल त्यौहारों पर आईं अन्य फिल्मों का कैसा था प्रदर्शन?
क्रिसमस के मौके पर रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। रणवीर की इस फिल्म की काफी समय से चर्चा थी। रोहित शेट्टी ने भी इसका खूब प्रमोशन किया, लेकिन आखिरकार जब दर्शकों ने फिल्म देखी तो उन्होंने इसे त्रासदी कहा। फिल्म की कमाई भी बेहद धीमी है। इस साल त्यौहारों पर आई लगभग सभी बॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन औसत ही रहा। जानिए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही इन फिल्मों की कमाई।
बच्चन पांडे
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' इस साल होली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म 18 मार्च को आई थी। फिल्म को न दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी न ही क्रिटिक्स की। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 49 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि इसका बजट करीब 165 करोड़ रुपये का था। अमेजन प्राइम पर मौजूद इस फिल्म में अक्षय के साथ कृति सैनन नजर आई थीं।
लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल की सबसे चर्चित और सबसे विवादित फिल्मों में से एक रही। रिलीज के पहले सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट को लेकर खूब ट्रेंड चले। सिनेमाघरों में फिल्म दर्शकों के लिए जूझती दिखी। करीब 180 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 58.73 करोड़ रुपये कमा सकी। हालांकि, विदेशी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अच्छी कमाई होने की खबरें आई थीं। यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
रक्षा बंधन
अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' रक्षांबंधन के मौके पर आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' से टकराई थी। फिल्म निर्माताओं ने रिलीज के पहले ही साफ किया था कि इस क्लैश का फिल्म पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों फिल्मों का दर्शकवर्ग अलग-अलग है। यह फिल्म करीब 100 करोड़ रुपये में बनाई गई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म करीब 44.39 करोड़ रुपये पर सिमट गई। सिनेमाघरों से हटने के बाद यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है।
राम सेतु
अक्षय कुमार की यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई थी। फिल्म राम सेतु से जुड़े तथ्यों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में भी फंसी थी। फिल्म में अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भारूचा भी नजर आईं। करीब 150 करोड़ रुपये में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 71.87 करोड़ रुपये समेटकर ही रह गई। हाल ही में फिल्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हुई है।
थैंक गॉड
अजय देवगन की 'थैंक गॉड' 'राम सेतु' के साथ ही रिलीज हुई थी। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की कमाई करीब 34.89 करोड़ रही, जबकि इसका बजट 50 करोड़ रुपये के करीब था। साफ है दिवाली की छुट्टियों का असर दोनों ही फिल्मों पर नहीं पड़ा और फिल्म फ्लॉप हो गईं। फिलहाल 'थैंक गॉड' अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार को रिलीज हुई 'सर्कस' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज सात करोड़ रुपये कमा सकी। इससे पहले रोहित शेट्टी की किसी फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ से कम की कमाई नहीं की थी।