क्या संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' में मुजरा करेंगी माधुरी?
माधुरी दीक्षित ने निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म 'देवदास' में काम किया था, जो कि सुपरहिट हुई थी। अब एक बार फिर माधुरी और भंसाली साथ काम कर सकते हैं। दरअसल, माधुरी को भंसाली अपनी बहुचर्चित वेब सीरीज 'हीरा मंडी' का हिस्सा बनाना चाहते हैं। अगर बात बन गई तो माधुरी इस वेब सीरीज में अपने डांस का तड़का लगाती नजर आ सकती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या कुछ जानकारी मिली है।
माधुरी से मुजरा कराना चाहते हैं भंसाली
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने 'हीरा मंडी' के लिए सभी कलाकार फाइनल कर लिए हैं। उन्होंने माधुरी दीक्षित से भी संपर्क किया है। वह चाहते हैं कि माधुरी उनकी इस सीरीज में एक खास भूमिका निभाएं। अगर बात बन गई तो माधुरी उनकी वेब सीरीज में मुजरा करती दिख सकती हैं। भंसाली की फिल्म 'देवदास' में भी माधुरी ने मुजरा किया था। फिल्म का गाना 'हम पे ये किसने हरा रंग डाला..' काफी पसंद किया गया था।
भंसाली ने माधुरी को ऑफर की है मोटी रकम
सूत्रों की मानें तो भंसाली का आइडिया और गाना माधुरी को पसंद आया है। भंसाली को लगता है कि डांस में माधुरी जैसा ग्रेस कोई नहीं ला सकता। इसे लेकर दोनों की बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। यह आठ से दस दिनों का शेड्यूल होगा। इसके लिए माधुरी को अच्छी-खासी रकम भी ऑफर की गई है। माधुरी तो वैसे ही डांस की बेहद शौकीन हैं। ऐसे में उन्होंने भी भंसाली का ऑफर स्वीकार करने में देर नहीं लगाई है।
'हीरा मंडी' में काम कर रहे हैं ये कलाकार
'हीरा मंडी' भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। वह इसे बड़े पैमाने पर बना रहे हैं। बड़े बजट की इस पीरियड ड्रामा वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी का नाम पहले ही फाइनल कर दिया गया था। इसमें निमरत कौर, सयानी गुप्ता और मनीषा कोईराला भी नजर आएंगी। इसके लिए भंसाली ने दोबारा म्यूजिक डायरेक्टर स्माइल दरबार से हाथ मिलाया है। 'देवदास' में दोनों ने साथ काम किया था। बता दें कि 'हीरा मंडी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
रेड लाइट इलाके की महिलाओं पर आधारित है यह सीरीज
'हीरा मंडी' का निर्देशन विभु पुरी कर रहे हैं, जिन्होंने भंसाली की फिल्म 'गुजारिश' के निर्देशन की कमान संभाली थी। 'हीरा मंडी' की कहानी पाकिस्तान के लाहौर शहर के एक रेड लाइट इलाके में महिलाओं की स्थिति पर आधारित है। इस फिल्म में यहां रहने वाली महिलाओं के जीवन को दिखाया जाएगा। पहले भंसाली इसे फिल्म के तौर पर बनाने की सोच रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने इसे वेब सीरीज के रूप में दर्शकों के बीच लाने का फैसला किया।