अमरीश पुरी से पहले अनुपम खेर को मिला था मोगैंबो बनने का ऑफर, क्यों नहीं बनी बात?
क्या है खबर?
अनुपम खेर बॉलीवुड के उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों अपनी एक खास जगह बनाई है। हालांकि, इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'सारांश' से की थी। इसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा।
अनुपम आज (7 मार्च) अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आपको बताएंगे कि अमरीश पुरी से पहले मोगैंबो बनने कर ऑफर अनुपम को मिला था।
पहली पसंद
दो महीने बाद अनुपम को फिल्म से दिखाया बाहर का रास्ता
'मिस्टर इंडिया' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में शुमार है। फिल्म का किरदार मोगैंबो भले ही अमर हो गया, लेकिन शायद ही आप इस बात से वाकिफ होंगे कि
इस भूमिका के लिए निर्देशक शेखर कपूर की पहली पसंद अमरीश पुरी नहीं, बल्कि अनुपम खेर थे।
निर्माता बोनी कपूर भी अनुपम की कास्टिंग से संतुष्ट थे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन 2 महीने बाद उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
खुलासा
अनुपन ने खुद किया था खुलासा
अनुपम ने खुद कहा था, "मिस्टर इंडिया में मोगैंबो का किरदार पहले मुझे दिया गया था, लेकिन एक-दो महीने बाद मुझे अमरीश पुरी जी से फिल्म में रिप्लेस कर दिया गया।"
उन्होंने आगे कहा, "जब एक्टर को किसी फिल्म से निकाला जाता है तो बेशक बुरा लगता है। मुझे भी लगा, लेकिन जब मैंने 'मिस्टर इंडिया' देखी तो मुझे लगा कि यह फैसला बिल्कुल सही था। उन्होंने इस किरदार को इतनी शिद्दत से निभाया, जो मैं कभी नहीं निभा पाता।"
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे अनुपम
काम के मोर्चे पर बात करें तो अनुपम पिछली बार 'इमरजेंसी' में नजर आए थे। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा अनुपम के पास निर्देशक हनु राघवपुडी की फिल्म भी है, जिसमें वह प्रभास के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन्स द्वारा किया जा रहा है।
अनुपम ने अब तक 542 से अधिक फिल्मों में काम किया है।