अनुपम खेर की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर जारी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
पिछली बार अनुपम खेर फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
काफी समय से अनुपम अपनी आगामी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान विक्रम भट्ट ने संभाली है। इस फिल्म के निर्माता महेश भट्ट हैं।
अब निर्माताओं ने 'तुमको मेरी कसम' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है।
तुमको मेरी कसम
21 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
अनुपम के साथ 'तुमको मेरी कसम' में अदा शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। ईशा देओल और इश्वाक सिंह जैसे कलाकार भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
'तुमको मेरी कसम' एक पारिवारिक ड्रामा है, जो इंदिरा IVF के संस्थापक डॉ अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है।
यह फिल्म 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
VIKRAM BHATT RETURNS WITH AN INTENSE DRAMA: 'TUMKO MERI KASAM' TRAILER UNVEILS... 21 MARCH 2025 RELEASE... Loosely inspired by the life of Dr #AjayMurdia – the founder of #IndiraIVF [a nationwide chain of fertility clinics] – #TumkoMeriKasam is set for a *theatrical release* on… pic.twitter.com/DWtIFXaiPm
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2025