नोरा फतेही फिर चलीं साउथ, हाथ लगी वरुण तेज की फिल्म; दमदार होगा किरदार
डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही को आपने अब तक कई फिल्मों में देखा होगा और पसंद भी किया होगा। दक्षिण भारतीय सिनेमा की कई फिल्मों में वह अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। हालांकि, नोरा को साउथ की फिल्मों में हमेशा मेहमान भूमिका में ही देखा गया है। खबर है कि अब उन्हें साउथ के मशहूर अभिनेता वरुण तेज की फिल्म में काम करने का मौका मिला है और इसमें उनकी भूमिका भी शानदार होगी।
अभिनय के साथ-साथ स्पेशल डांस नंबर भी करेंगी नोरा
यह फिल्म करुणा कुमार के निर्देशन में बन रही है। फिलहाल इसका नाम तय नहीं हुआ है। यह वरुण के करियर की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। उनके प्रशंसक इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं और अब फिल्म में नोरा की एंट्री हो गई है, जिसके बाद प्रशंसकों का उत्साह बेशक दोगुना हो जाएगा। फिल्म में नोरा एक अहम भूमिका निभाने वाली हैं। इसमें वह अभिनय के अलावा एक स्पेशल डांस नंबर भी करती दिखेंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
वरुण के पिता तेलुुगु सिनेमा के अभिनेता और निर्माता नागेंद्र बाबू हैं। नागेंद्र सुपरस्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण के भाई हैं। वरुण ने बाल कलाकार के तौर पर अपने पिता की फिल्म 'हैंड्सअप' से शुरुआत की थी। उस वक्त उनकी उम्र महज 10 साल थी।
शुरू होने वाली है फिल्म की शूटिंग
वरुण की इस फिल्म की बात करें तो इसमें उनके साथ एक नहीं, बल्कि दो अभिनेत्रियां नजर आएंगी। मीनाक्षी चौधरी का नाम फिल्म के लिए पहले ही फाइनल कर दिया गया था। यह 1960 के दशक पर आधारित एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। इसे काफी बड़े बजट में बनाया जा रहा है और यह 2024 की शुरुआत में दर्शकों के बीच आएगी। मोहन चेरुकुरी इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में पहली बार लीड रोल करेंगी नोरा
डांस की दुनिया में अपना नाम कमाने के बाद अब नोरा अभिनय जगत में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं। वह फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' की लीड एक्ट्रेस हैं। इस फिल्म के निर्देशक कुणाल खेमू हैं। उन्होंने इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और इसमें नोरा का किरदार भी मजेदार है। इस कॉमेडी फिल्म में नोरा का वो अवतार देखने को मिलेगा, जो इससे पहले दर्शकों ने कभी नहीं देखा।
कई फिल्मों में डांस का तड़का लगा चुकी हैं नोरा
नोरा की पहली तेलुगु फिल्म 'टेंपर' थी, वहीं हिंदी फिल्म 'रोर: टाइगर ऑफ द सुंदरबन्स' से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी। 'सत्यमेव जयते' से लेकर आयुष्मान खुराना की 'एक्शन हीरो' तक वह कई फिल्मों में डांस नंबर करती दिख चुकी हैं। 'भारत' और 'भुज' जैसी कुछेक फिल्में ही हैं, जिनमें नोरा को अभिनय करते देखा गया, लेकिन वह कभी किसी फिल्म में बड़ी भूमिका में नहीं दिखीं। नोरा जल्द ही साजिद खान की फिल्म '100%' में भी नजर आएंगी।