Page Loader
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी इस दिन कर सकते हैं सगाई, राम चरण भी होंगे शामिल 
वरुण तेज और लावण्या इस दिन कर सकते हैं सगाई

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी इस दिन कर सकते हैं सगाई, राम चरण भी होंगे शामिल 

Jun 01, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता वरुण तेजा मौजूदा वक्त में अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह पिछले लंबे वक्त से साउथ अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी को डेट कर रहे हैं। अब खबर है कि वरुण और लावण्या 9 जून को अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में एक दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

खबर

राम चरण सहित ये सितारे होंगे शामिल 

पिंकविला को सूत्र ने बताया, "सगाई की तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी है। सभी को निमंत्रण भेजा गया है। डिजाइनर कपड़ों की तैयारी शुरू हो गई है और परिवार में बहुत उत्साह है। इस साल के अंत में शादी हो जाएगी।" राम चरण, उपासना कोनिडेला , साई धरम तेज, अल्लू सिरीश, सुष्मिता कोनिडेला, श्रीजा कोनिडेला, मेगास्टार चिरंजीवी और अन्य सितारे वरुण और लावण्या को आशीर्वाद देने के लिए सगाई में नजर आ सकते हैं।