'इमरजेंसी': बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा- रिलीज में एक हफ्ते की देरी से फर्क नहीं पड़ेगा
भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज पर संकट मंडराया हुआ है। यह फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिलने की वजह से इसकी रिलीज पर फिलहाल रोक लग गई है। फिल्म की रिलीज पर रोक के बीच जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका दायक की थी, जिस पर आज यानी 4 सितंबर को सुनवाई हुई है।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को दिया ये निर्देश
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि फिल्म की रिलीज में एक हफ्ते की देरी से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। अदालत ने कहा, "हम याचिका का निपटारा नहीं करेंगे, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार 3 दिन के अंदर आपत्तियों की जांच करने दें। अगर फिल्म की रिलीज में एक हफ्ते की देरी होती है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।"
19 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर तक निर्णय लेने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 19 सितंबर को होगी। इससे पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि CBFC फिल्म को मंजूरी देने से पहले सिख समुदाय द्वारा फिल्म के ट्रेलर पर उठाई गई आपत्तियों पर विचार करे। बता दें, 'इमरजेंसी' पर सिख समुदाय की छवि खराब करने का आरोप है और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है।