सुशांत की फिल्म 'छिछोरे' का सीक्वल जल्द आएगा, दूसरी किस्त लाने को तैयार निर्देशक नितेश तिवारी
नितेश तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म 'बवाल' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसने हाल में अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दी थी। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अभिनीत इस फिल्म के ऑश्विच वाले सीन के चलते विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में इस विवाद के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने अपनी 2019 में आई सफल फिल्म 'छिछोरे' का सीक्वल जल्द बनाने की बात भी कह दी। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
क्यों हो रहा 'बवाल' का विरोध?
'बवाल' में विश्व युद्ध 2 की त्रासदियों की तुलना आज के दौर के रिश्तों में हो रहे तनाव से की गई है। फिल्म में ऑश्विच पहुंचने के बाद लाखों यहूदियों की प्रताड़ना को देखने के बाद अज्जू (वरुण) का रवैया अपनी पत्नी के लिए बदल जाता है। एक सीन में निशा (जाह्नवी) कहती हैं, "हर रिश्ता अपने ऑश्विच से गुजरता है।" फिल्म पर इजरायली दूतावास नाराजगी जता चुका है तो यहूदी मानवाधिकार संगठन ने इसे हटाने की मांग की थी।
'छिछोरे' का सीक्वल बनाने के लिए तैयार हैं निर्देशक
पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान नितेश से सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'छिछोरे' के सीक्वल बनाने की योजना के बारे में सवाल पूछा गया। इस पर नितेश का कहना था कि सीक्वल बनाने का विचार थोड़ा जटिल है, लेकिन दिलचस्प है। दर्शक उनकी ज्यादा फिल्में नहीं देख पाते हैं, क्योंकि वह अपनी कला में काफी मेहनत करते हैं और हर फिल्म को समय देते हैं। हालांकि, वह अब सीक्वल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आइडिया मिलते ही शुरू होगा काम- नितेश
नितेश ने आगे बताया कि फिलहाल उनके पास फिल्म के सीक्वल को लेकर कोई विचार नहीं आया है, लेकिन वह जल्द ही इस पर काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, "अभी तक मुझे फिल्म के लिए कोई आइडिया नहीं मिला है, लेकिन मैं 'छिछोरे' का सीक्वल जरूर बनाना चाहता हूं। यह फिल्म वास्तव में मेरे दिल के बेहद करीब है।" ऐसे में लगता है कि नितेश जल्द ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला से हाथ मिलाएंगे और एक खूबसूरत कहानी पर्दे पर लाएंगे।
यह थी 'छिछोरे' की कहानी
'छिछोरे' में दिखाया गया है कि कैसे पढ़ाई का तनाव और लोगों की बातें किसी को अपनी जिंदगी से बढ़कर लगने लगती हैं। फिल्म में एक लड़का परीक्षा में पास न होने पर आत्महत्या करने की कोशिश करता है तो उसका पिता अपने कॉलेज के दिनों को याद करता है। यह फ्लैशबैक में जाकर कुछ दोस्तों की कहानी पेश करती है, जिन्हें कॉलेज के समय में लूजर कहा जाता है। हालांकि, सभी अपने जीवन में कुछ अच्छा ही करते हैं।
'रामायण' लाने की तैयारी में हैं नितेश
नितेश अब 'रामायण' लेकर आएंगे, जिसमें रणबीर कपूर श्री राम और आलिया भट्ट माता सीता की भूमिका में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है और निर्देशक ने जल्द ही सितारों के नाम का ऐलान करने की बात कही है। इसके बावजूद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। 'आदिपुरुष' का हाल देखने के बाद से ही नितेश की 'रामायण' को लेकर सेंसर बोर्ड भी सचेत हो गया है।